इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. जिसके बाद जल्द ही लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) होंगे. आने वाले चुनावों की तैयारी, संगठन को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने सोमवार देर रात नवनिर्मित आवासीय सह कार्यालय परिसर में मुलाकात की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं ने ताकत और कमजोरियों का आकलन करने और उन्हें दूर करने के तरीकों पर मंथन किया.
बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग सोमवार देर रात करीब चार घंटे और मंगलवार सुबह से करीब छह घंटे हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठन के खाली पदों को भरने पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, कई संगठन में कई महासचिव लंबे समय से हैं, उन्हें बदलने पर भी चर्चा हुई है.
सूत्रों के अनुसार बैठक में केंद्रीय संगठन में फेरबदल पर चर्चा हुई है. चुनावों के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदलने की संभावना हैं. कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर भी चर्चा हुई है. बैठकों का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संघ के नेताओं से भी बीजेपी नेता मुलाकात कर सकते हैं. इस बैठक में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गई.
पार्टी सूत्रों ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी के सभी सांसदों और मंत्रियों को दिए जा रहे कार्यक्रमों और उनके कार्यान्वयन का जायजा भी लिया गया.
ये भी पढ़ें:-
"आप तो नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल चला रहे हैं...", राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान' पर BJP का पलटवार
PM मोदी के गांव वडनगर का होगा विकास, जहां उन्होंने की थी पढ़ाई वह स्कूल बनेगा प्रेरणा स्थल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं