शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का सीबीआई की चार्जशीट में नाम नहीं होने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होना बताता है कि सारे आरोप फर्जी थे. सिर्फ एमसीडी और गुजरात के चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश हुई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने पर अब बीजेपी नेताओं को शर्म आनी चाहिए.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मई-जून से बीजेपी नेताओं ने ये कहना शुरू कर दिया था कि एक्साइज में तथाकथित गड़बड़ी हुई है. इसमें मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ेगा. 6 महीने बीत गए, सीबीआई और ईडी ने 500 अफसरों की टीम बना रखी है. उनके घर रेड की, पूछताछ की, 600 जगह छापे मारने के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है. जिन लोगों के खिलाफ आरोप तय किये जा रहे हैं, उसमें FIR में दर्ज 'आरोपी नंबर-1' का नाम ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इतने बयान लेने के बाद, डरा-धमकाकर बयान लेने के बाद, एक साक्ष्य नहीं मिला कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ हो.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी को देश के लोगों से और अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए. सुबह से शाम तक नकारात्मकता फैलाई. इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि 'आरोपी नंबर-1' जिसके खिलाफ इतनी जांच हुई. इनकी चार्जशीट से सच्चाई की जीत हुई. ये ईमानदार लोगों की जीत है. इससे बड़ी क्लीनचिट नहीं हो सकती.
आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रॉसिक्यूशन एजेंसी 10 हज़ार पन्नों की चार्जशीट दे रही है. सरकारी गवाह जो बना वो भी नहीं कह रहा कि मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत किया है. इतनी बड़ी हार केंद्र सरकार की कभी नहीं हुई. ईडी की जांच PMLA के तहत होती है. सीबीआई को कुछ मिला होना चाहिए, तभी ईडी जांच करती है. ईडी अगर अब भी कार्रवाई करती है, तो ये गैर संवैधानिक होगा.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आरएसएस ने रिपोर्ट दे दी है कि नेगेटिव एजेंडा नहीं चल रहा. 150 सभाएं मैंने की है, एक आदमी ने इन आरोपों पर चर्चा नहीं की. एमसीडी में कोई सकारात्मक एजेंडा लाना पड़ेगा. इसलिए 2017 के एजेंडा को अलग नाम से लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एलजी अपने आप में शख्सियत नहीं हैं. उन्हें पब्लिक लाइफ का एक्सपीरियंस नहीं है, उन्हें जो कहा जाता है वो वही करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं