विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

बिहार पुलिस ने वीजा उल्लंघन के आरोप में बोध गया से चीनी महिला को हिरासत में लिया

बिहार पुलिस ने बोध गया से वीजा उल्लंघन के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक सूचना मिली थी कि चीन की एक महिला वीजा के समयसीमा समाप्त होने के बाद भी रह रही है.

बिहार पुलिस ने वीजा उल्लंघन के आरोप में बोध गया से चीनी महिला को हिरासत में लिया
पटना:

बिहार पुलिस ने बोध गया से वीजा उल्लंघन के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक सूचना मिली थी कि चीन की एक महिला वीजा के समयसीमा समाप्त होने के बाद भी रह रही है. सूचना के आधार पर हमने जांच किया तो पता चला कि यह महिला महारानी रोड के एक गेस्ट हाउस में रह रही है. पूछताछ में उसने बताया है कि वो दलाई लामा से शिक्षा लेने के लिए जनवरी 2020 में यहां आयी थी. महिला ने वीजा के टर्म्स का उल्लंघन किया है. 

एफआरआरओ कोलकाता की तरफ से महिला के खिलाफ लीव इंडिया नोटिस जारी किया है. जो हम इन्हें दे रहे हैं. साथ ही इनके वीजा को रद्द कर रहे हैं. इनका वीजा 2024 तक था लेकिन वो इसके तहत एक साथ एक बार में 90 दिन ही भारत में रह सकती थी. 90 दिनों के बाद इन्हें अपने देश एक बार वापस जाना था लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया.  इस कारण हम एफआरआरओ दिल्ली के संपर्क में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल: सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 40 विद्यार्थियों को ‘निष्कासित’ किया
बिहार पुलिस ने वीजा उल्लंघन के आरोप में बोध गया से चीनी महिला को हिरासत में लिया
श्रीनगर में PM मोदी की मेगा रैली, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद BJP की कश्मीर में पैठ बनाने की कोशिश
Next Article
श्रीनगर में PM मोदी की मेगा रैली, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद BJP की कश्मीर में पैठ बनाने की कोशिश