बिहार की 40 लोकसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं. बिहार की मधेपुरा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव ने जीत का परचम लहराया. जेडीयू उम्मीदवार ने इस सीट से RJD उम्मीदवार डॉ. कुमार चंद्रदीप को शिकस्त दी. मधेपुरा लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 15 लाख से ज्यादा है. इस सीट को एक समय पर लालू यादव का गढ़ माना जाता था.
2019 में क्या रहा था परिणाम
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो इस सीट से जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें करीब सवा छह लाख वोट मिले थे. दूसरे पायदान पर आरजेडी के शरद यादव रहे थे. उन्हें सवा तीन लाख वोट मिले थे.
सुबह 11.02 बजे
दिनेश चंद्र यादव इस सीट से लगाता आगे बने हुए हैं.
सुबह 9.54 मिनट पर
इस सीट से दिनेश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं.
सुबह 8.50 तक
मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार से है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं