नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ठाकरे के आवास पर जाएंगे.
मुंबई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज अपने मुंबई दौरे के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. जद (यू) के एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने यह जानकारी दी. कुमार और तेजस्वी ठाकरे के आवास पर जाएंगे और बाद में पवार से उनके घर पर मुलाकात करेंगे.