बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief minister Nitish Kumar) इन दिनों जनसंपर्क अभियान पर निकले हैं. नालंदा जिले के राजगीर (Nalanda district Rajgir) में नीतीश कुमार अलग ही अंदाज में नजर आए, जहां सड़क पर उन्हें देखने और अभिवादन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में तांगे की सवारी का लुफ्त उठाया . मुख्यमंत्री तांगा पर बैठकर ही रोड शो करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. अपने चहेते मुख्यमंत्री को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों ओर देखी गई . लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी राजगीर आते हैं तो वे तांगा की सवारी करना नहीं भूलते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सवालों से क्यों भाग रहे?
@NitishKumar की ये यात्रा निजी यात्रा हैं इसलिए वो सब कुछ मनमुताबिक करते हैं @ndtvindia pic.twitter.com/L9LfKAfdPX
— manish (@manishndtv) April 12, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सवालों से क्यों भाग रहे?हालांकि उन्होंने घोड़ाकटोरा तक जाने के लिए भी पर्यटकों के लिए तांगा की ही व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई है . राजगीर घूमने आने वाले सैलानी भी तांगा की सवारी करना नहीं भूलते हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री भी इसकी सवारी का आनंद उठाते हैं .
@NitishKumar ने आज राजगीर में फिर टमटम की सवारी की @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/Tyd0Ytr73L
— manish (@manishndtv) April 12, 2022
हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र नालंदा के दौरे पर हैं और वे सभी विधानसभा में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं और आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.हालांकि इस जनसंवाद कार्यक्रम करवाने के पीछे उनकी मंशा क्या है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि अब तक का इतिहास है कि कुछ भी चर्चित फैसला लेने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस तरह का दौरा जरूर करते हैं.
हालांकि नालंदा में नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. नालंदा में उनके कार्यक्रम स्थल के समीप एक शख्स ने पटाखा बम फोड़ दिया, तेज आवाज से वहां अफरातफरी मच गई. कुछ दिन पहले बख्तियारपुर में एक सिरफिरे युवक ने उन पर हमला किया था. मंगलवार को उनके जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों ने कार्यक्रम स्थल के समीप पटाखा बम फोड़ दिया. इससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया . हालांकि पुलिस ने तुरंत उस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई , जिसके बाद मामला शांत हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं