विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2024

बिहार: भागलपुर में अनोखी पहल, पहले 100 वोटर्स को दिए गए आम के पौधे

भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया, "भागलपुर के तीन मतदान केंद्र संख्या 41, 48 और 85 को हरित केंद्र बनाया गया है.

बिहार: भागलपुर में अनोखी पहल, पहले 100 वोटर्स को दिए गए आम के पौधे
जिलाधिकारी ने सभी हरित बूथों पर लोगों को पौधा देकर प्रोत्साहित किया.
भागलपुर:

बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को भागलपुर संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. इस बीच लोगों को मतदान के लिए आकर्षित करने और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने का संदेश देने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की. भागलपुर के तीन मतदान केंद्रों पर पहले 100 वोटर्स को आम के पौधे भेंट किये गए. इन केंद्रों को 'हरित मतदान केंद्र' का नाम दिया गया है.

भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आईएएनएस को बताया, "भागलपुर के तीन मतदान केंद्र संख्या 41, 48 और 85 को हरित केंद्र बनाया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने सभी हरित बूथों पर लोगों को पौधा देकर प्रोत्साहित किया."

यह पहल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए की गई है. पर्यावरण संतुलन के लिए हरित क्षेत्र में वृद्धि जरूरी है. लगातार बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है. जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने आईएएनएस से कहा, " लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जिस तरह मतदान जरूरी है उसी तरह पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष जरूरी हैं."

ये भी पढ़ें-  तेलंगाना : 12वीं की परीक्षा में फेल होने पर 48 घंटों में 7 छात्रों ने की आत्महत्या

Video :बूथ पर सज धज आया 70 का खानदान 5 पीढ़ियों ने किया मतदान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com