विज्ञापन

भाकपा माले ने उम्मीदवारों की सूची वापस ली, अधिक सीटों के लिए गठबंधन से बातचीत जारी

भाकपा माले (CPI-ML) ने अपनी 18 उम्मीदवारों की जारी की गई लिस्ट को वापस ले लिया है. पार्टी ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उस सूची को न चलाया जाए, क्योंकि कुछ और सीटों पर गठबंधन के भीतर बातचीत अभी भी जारी है.

भाकपा माले ने उम्मीदवारों की सूची वापस ली, अधिक सीटों के लिए गठबंधन से बातचीत जारी

बिहार चुनाव को लेकर भाकपा माले (CPI-ML) ने अपनी जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट को वापस ले लिया है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि कुछ और विधानसभा सीटों पर गठबंधन के भीतर बातचीत जारी है, इसलिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची बाद में जारी की जाएगी. पिछली बार पार्टी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वह अधिक सीटों की मांग कर रही है.

भाकपा माले (CPI-ML) ने अपनी 18 उम्मीदवारों की जारी की गई लिस्ट को वापस ले लिया है. पार्टी ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उस सूची को न चलाया जाए, क्योंकि कुछ और सीटों पर गठबंधन के भीतर बातचीत अभी भी जारी है. पार्टी ने कहा है कि उम्मीदवारों की अंतिम और पूर्ण सूची एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) के माध्यम से जारी की जाएगी.

इस अनिश्चितता के बावजूद, भाकपा माले ने कई सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल (पार्टी चिह्न) वितरित कर दिए थे, जिसके परिणामस्वरूप आज 6 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. अंतिम सीट बंटवारे पर फैसला होने के बाद ही नई लिस्ट जारी की जाएगी.

पहले जारी किए गए 18 सीटों के नाम और उम्मीदवार

1. तरारी (196) - मदन सिंह चन्द्रवंशी
2. अगिआंव SC (195) - शिवप्रकाश रंजन
3. आरा (194)  - कयामुद्दीन अंसारी
4. डुमरांव (201) - अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
5. काराकाट (213) - अरुण सिंह
6. अरवल (214) - महानंद सिंह
7. घोषी - (217) रामबली सिंह यादव
8. पालीगंज (190) - संदीप सौरभ
9. फुलवारी (188) - गोपाल रविदास
10. दीघा -(181) दिव्या गौतम
11. दरौली - (107) सत्यदेव राम
12. जिरादेई - (106) अमरजीत कुशवाहा
13. दरौंदा - (109) अमरनाथ यादव
14. भोरे -(103) जितेंद्र पासवान
15. सिकटा - (09) वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
16. वारिसनगर (132)- फूलबाबू सिंह
17. कल्याणपुर - (131) रंजीत राम
18. बलरामपुर -(65) महबूब आलम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com