विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

पंजाब में पुरानी पेंशन प्रणाली वापस लाने का विचार कर रही भगवंत मान सरकार

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के मुख्य सचिव को पुरानी पेंशन प्रणाली वापस लाने के लिए अध्ययन करने के निर्देश दिए

पंजाब में पुरानी पेंशन प्रणाली वापस लाने का विचार कर रही भगवंत मान सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) वापस लाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा है कि, ''मेरी सरकार पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) को वापस लाने पर विचार कर रही है. मैंने अपने मुख्य सचिव से इसके कार्यान्वयन की व्यवहार्यता और तौर-तरीकों का अध्ययन करने के लिए कहा है. हम अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

गौरतलब है कि पंजाब में पूर्व विधानसभा सदस्यों (Ex MLAs) को कई पेंशनों से एक पेंशन तक सीमित करने वाला विधेयक पारित किया था जिसे अगस्त में राज्यपाल की मंजूरी मिल गई थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि इससे पांच साल में 100 करोड़ रुपये की बचत होगी. भगवंत मान ने कहा ता कि पंजाब में 'एक विधायक, एक पेंशन' को लागू करने वाली अधिसूचना देश की राजनीतिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव और सुधार करेगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com