सोशल मीडिया (Social Media ) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ दीवार पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरु यूनिवर्सिटी (Bangalore University) का है. इसके बाद से पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में डर का माहौल है. हालांकि यह वीडियो बेंगलुरु यूनिवर्सिटी का है या नहीं अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो 12 जनवरी की रात का बताया जा रहा है.
वीडियो के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में वन विभाग की टीम को बुलाया लेकिन यहां कोई तेंदुआ नहीं मिला. इसके बाद विश्वविदयालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा कि बेंगलुरु यूनिवर्सिटी परिसर में तेंदुए की मौजूदगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसे में छात्रों और स्टाफ खासकर हॉस्टल में रहने वालों को सूचित किया जाता है कि सावधानी बरतें और रात में बाहर ना निकलें. कैंपस में जो भी लोग किसी जगह पर जाते हैं तो कतम से कम चार लोग एक साथ जाएं.
ये भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं