विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2021

''कोर्ट की निगरानी में हो पेगासस मामले की जांच'': PM से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी

इससे पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से मुलाकात की. दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर आईं ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी.

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. बंगाल चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह पहली मुलाकात है. बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान दोनों एक दूसरे पर तीखे हमले करते हुए दिखे थे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करकते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था. संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल विजिट थी. बैठक में कोरोना की स्थिति और उससे लड़ने के लिए वैक्सीन को लेकर बातचीत की गई. इसके अलावा बंगाल के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बातचीत की गई. जिस उन्होंने कहा कि देखेंगे.'

इसी दौरान उन्होंने कहा कि पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए. बता दें, इजरायली कंपनी के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए संभावित जासूसी के लिए विपक्षी नेताओं, दो केंद्रीय मंत्री और 40 पत्रकारों को टारगेट बनाया गया था. मानसून सत्र से पहले यह लिस्ट सामने आने के बाद से संसद में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. विपक्ष इस मामले पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सफाई का मांग कर रहे हैं. 

रवीश का ब्लॉग : जासूसी पर जांच : ममता ने न्यायिक आयोग बनाया, केंद्र ने फिर टरकाया

द वायर की रिपोर्ट में बताया गया था कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी इन संभावित टारगेट की लिस्ट में शामिल था. सोमवार को ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व में इस मामले की न्यायिक जांच कराने का ऐलान किया था. 

उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मिलने वाली थीं. "लेकिन समस्या यह है कि वे मुझसे मिलने से पहले एक आरटी-पीसीआर करने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, मैंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं.'

विपक्षी एकता के सवाल पर पर ममता बनर्जी ने कहा, 'विपक्षी दलों से बात करेंगे. लोकसभा चुनाव में अभी देर है, लेकिन प्लानिंग पहले से करनी होती है. हर आदमी को उम्मीद के साथ काम करना पड़ता है.'

ममता बनर्जी रख सकती हैं दिल्ली में 'टी पार्टी', 2024 चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती देने की तैयारी

पीएम मोदी और ममता बनर्जी की छोटी सी मुलाकात मई महीने में हुई थी, जब ममता बनर्जी का पीएम मोदी की चक्रवात यास समीक्षा बैठक को छोड़ने का कदम केंद्र और बंगाल के बीच एक बड़ा संघर्ष बन गया था. ममता बनर्जी एक रिपोर्ट सौंपने के बाद बैठक से चली गईं. 

इससे पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से मुलाकात की. दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर आईं ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी. समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उनकी बातचीत होने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com