बेंगलुरू:
बेंगलुरू के राम नगर इलाके में एक निजी बैंक के मैनेजर पर तीन लोगों ने दिनदहाड़े गोलियां दागी और भाग निकले। मंगलवार की दोपहर की इस घटना के बाद घायल मैनेजर को तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मुत्थूट फायनेंस के मैनेजर पर दागी गई गोलियों के पीछे किसी पुरानी रंजिश की बात की तलाश में पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मुत्थूट फायनेंस के मैनेजर पर दागी गई गोलियों के पीछे किसी पुरानी रंजिश की बात की तलाश में पुलिस जुट गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bangalore, Bangalore University, Muthoot Finance, बैंक मैनेजर पर फाइरिंग, बेंगलुरू यूनिवर्सिटी, मुत्थूट फायनेंस, Bank Manager Shot At In Bangluru