गुजरात के बनासकांठा में एक सांड की टक्कर एक गाड़ी से हो गई. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि सांड की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की हालत भी नाजुक है. बनासकांठा के डिसा-राधनपुर हाईवे पर ये घटना हुई है. दर्दनाक घटना के कारण ड्राइवर की स्थिति नाजुक है, प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया है.
► कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, बनासकांठा के डिसा-राधनपुर हाईवे पर ईको कार जा रही थी. उसी वक्त सांड आ गया, जिसके कारण तेज टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सांड गाड़ी के अंदर आ गया और उसकी दर्दनाक मौतक हो गई. सांड के टकराने के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस एक्सीडेंट के कारण ड्राइवर भी जख्मी हो गया. ड्राइवर का इलाज करने के बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया है.
इस टक्कर के कारण हाईवे पर भीड़ जमा हो गई. देखा जाए तो ये टक्कर बेहद जोरदार हो गई. गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. शिहोरी इलाके के स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की मदद की. अवारा पशुओं के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं