केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में गंदी बदबूदार हिंसा में लिप्त राजनीति करने वाले और पुराने जमाने के वो लोग हैं, जिन्होंने 'जय श्री राम' का राजनीतिकरण किया, उनसे कहूंगा कि आपके ख्यालों में अगर राम हैं, तो कुछ अच्छा होगा, आपके गुस्से में भी अगर राम हैं तो कुछ अच्छा ही होगा.' उन्होंने कहा, 'अभी ममता बनर्जी की पागल करने वाली स्पीच सुनी. वह बीजेपी पर चिल्लाकर धमकी दे रही थीं. मैं इतना कह सकता हूं कि उनकी एक्सपायरी डेट अब पास में है और इंशाअल्लाह बंगाल के लोग उनकी टीएमसी को जल्द से जल्द बंगाल की खाड़ी से दूर फेंक देंगे.'
And hearing her say all of this provocative stuff on the day of #Eid makes it even more deplorable!! She doesn't respect any religion & has no judgement as to the sanctity of time, place & moment•Bengalis worldwide stand utterly ashamed to see her as the CM of Bengal #TMchhi https://t.co/zyYbVaThpJ
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) June 5, 2019
Led by @MamataOfficial #TMchhi ha#s indulged in Dirty Filthy Stinking Violent Politics to Malign & Politicise the Age Old Chant “Jai Shree Ram”
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) June 5, 2019
Unko Kahunga
“Apke khayalon mein agar RAM Hai, toh kuchh achcha hi hoga, Apke Gusse mein bhi Agar RAM hai, toh kuchh achchha hi hoga
ये भी पढ़ें: BJP के 'जय श्री राम' लिखे कार्ड के जवाब में TMC भेजेगी 20 लाख पोस्टकार्ड
सुप्रियो ने ममता पर किसी भी धर्म का सम्मान ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'वह किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करतीं और उनका समय, स्थान के हिसाब से कोई फैसला नहीं होता. बंगाली दुनियाभर में उनको सीएम के रूप में देखकर हैं.' गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'डरने की कोई जरूरत नहीं है. मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है. वही होता है जो मंजूर ए खुदा होता है. जब सूर्य निकलता है तो इसकी किरणें बहुत कठोर होती हैं लेकिन बाद में वह वापस भी चली जाती हैं. इसलिए डरो मत. जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम कैप्चर की हैं, उतनी ही जल्दी वह चले भी जाएंगे.' ममता ने कहा, 'त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान. ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान. इसकी रक्षा हम करेंगे. जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा. ये हमारा नारा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं