विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2024

अयोध्या का राम मंदिर BJP का नहीं, हम भी हिंदू, दर्शन करने जाएंगे : मीसा भारती ने PM मोदी पर भी की टिप्पणी

लोकसभा चुनाव 2019 में पाटलिपुत्र सीट पर कुल 1925479 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 509557 वोट हासिल हुए थे.

अयोध्या का राम मंदिर BJP का नहीं, हम भी हिंदू, दर्शन करने जाएंगे : मीसा भारती ने PM मोदी पर भी की टिप्पणी
पाटलिपुत्र सीट पर RJD प्रत्याशी मीसा भारती दूसरे स्थान पर रही थीं.
पटना:

बिहार के मौसम में तापमान की वृद्धि के साथ ही लोकसभा के चुनाव को लेकर भी सियासी तापमान बढ़ गया है. इसी बीच एक बार फिर राम मंदिर मुद्दा बनता जा रहा है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा में राम मंदिर निर्माण की चर्चा की तो सोमवार को राजद के अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री मीसा भारती ने कहा कि हम भी हिंदू हैं और अयोध्या राम मंदिर में पूजा करने जाएंगे.

पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान मीसा भारती ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बना है, वह भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं है, हम भी हिन्दू हैं, हम भी सनातनी हैं, हम भी पूजा करते हैं. अपनी व्यस्तता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हम लोग व्यस्त हैं, समय निकालकर राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे, हमें कोई रोक देगा क्या?

मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी हैं और लगातार जनसंपर्क में जुटी हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार आते हैं और परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर बोलकर चले जाते हैं. इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. हम लोगों के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तो हम लोगों ने करके दिखाया है.

लोकसभा चुनाव 2019 में पाटलिपुत्र सीट पर कुल 1925479 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 509557 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में रामकृपाल यादव को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 26.46 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 47.23 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर RJD प्रत्याशी मीसा भारती दूसरे स्थान पर रही थीं, जिन्हें 470236 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 24.42 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 43.59 प्रतिशत वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 39321 रहा था.

इससे पहले, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 1736074 मतदाता दर्ज थे. उस चुनाव में BJP पार्टी के प्रत्याशी राम कृपाल यादव ने कुल 383262 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 22.08 प्रतिशत ने समर्थन दिया था, और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 39.16 प्रतिशत वोट मिले थे. उधर, दूसरे स्थान पर रहे थे RJD पार्टी के उम्मीदवार मीसा भारती, जिन्हें 342940 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, जो लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 19.75 प्रतिशत था और कुल वोटों का 35.04 प्रतिशत रहा था. लोकसभा चुनाव 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 40322 रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com