विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'सोलर सिटी' बनने की राह पर अयोध्या, इलेक्ट्रिक ऑटो और बसों की भी हुई शुरुआत

सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यानी यूपीनेडा (UPNREDA) पूरी तरह से जुटा है. पार्कों में लगाए जा रहे सोलर ट्री भी अब दूधिया रोशनी बिखेरने के लिए तैयार होने लगे हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'सोलर सिटी' बनने की राह पर अयोध्या, इलेक्ट्रिक ऑटो और बसों की भी हुई शुरुआत
अयोध्या:

अयोध्या में बरसों के इंतजार के बाद राम मंदिर (Ram Mandir) लगभग बनकर तैयार है. 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान के साथ भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration)कार्यक्रम से पहले अयोध्या को एक से एक सौगातें मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का अयोध्या को सोलर सिटी (Ayodhya Solar City) के रूप में विकसित करने का सपना साकार हो रहा है. अयोध्या में तेजी से सोलर लाइटें लगाने का काम पूरा हो रहा है. अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी के तौर पर जानी जाएगी. राम मंदिर से लेकर सड़कें तक सोलर लाइटों से रोशन रहेंगी. इसके साथ ही अयोध्या में प्रदूषण कम करने के लिए महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक ऑटो दिया जा रहा है

राम की नगरी अयोध्या धीरे-धीरे ग्रीन सिटी बन रही है. राम पथ पर चलती इलेक्ट्रिक बसें और 40 एकड़ में फैला सोलर पार्क इसका उदाहरण है. सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यानी यूपीनेडा (UPNREDA) पूरी तरह से जुटा है. पार्कों में लगाए जा रहे सोलर ट्री भी अब दूधिया रोशनी बिखेरने के लिए तैयार होने लगे हैं. 

शख्स ने 20 किलो Parle-G बिस्किट से बना डाला खूबसूरत राम मंदिर, लोग बोले- गजब का टैलेंट है भाई

अयोध्या की गलियों, प्रमुख चौराहों, रास्तों, घाटों के बाद अब पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. फिलहाल 34 पार्कों में एक किलोवाट और आठ पार्कों में ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा एक किलोवाट के छह और ढाई किलोवाट से जुड़े 10 स्थानों पर तेजी से काम चल रहा है. 

सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में ये सुविधाएं शामिल
राज्य सरकार के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में सरयू नदी के किनारे एक सोलर पार्क विकसित करना, सोलर एनर्जी से चलने वाली बोट मुहैया कराना, सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सोलर एनर्जी के सोर्स को अपनाना, पब्लिक जगहों पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी सोलर एनर्जी से ऑपरेट होने वाली सुविधाएं देना शामिल है. यहां तक कि अयोध्या के सरकारी भवन भी सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं और घरेलू इस्तेमाल के लिए सोलर एनर्जी की पहुंच में सुधार कर रहे हैं.

महिला श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो 
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहीं महिला श्रद्धालुओं के लिए 15 इलेक्ट्रिक ऑटो चलाए जा रहे हैं. फिलहाल इस तरह के ऑटो दिल्ली से आईं बबिता, सरिता और सीमा नाम की महिलाएं चली रही हैं. सरकार की कोशिश यही है कि इलेक्ट्रिक ऑटो को अयोध्या की महिलाएं ही चलाएं, जिससे अयोध्या में प्रदूषण में कमी होने के साथ ही महिलाओं का सशक्तीकरण हो.

राम मंदिर उद्घाटन के बाद रेलवे अयोध्या के लिए चलाएगा 'आस्था' ट्रेनें, जानें- आपके राज्य के कौनसे शहर से चलेगी

महिला ऑटो ड्राइवर बबिता कहती हैं, "अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां की कई महिलाओं ने हम लोगों से संपर्क किया है. वो ऑटो चलाने के बारे में जानना चाहती हैं."

महिला ऑटो ड्राइवर सरिता बताती हैं, "अयोध्या की महिलाओं को लगता है कि अगर हम लोग चला सकते हैं, तो वो क्यों नहीं."

चल रहीं 50 इलेक्ट्रिक बसें
अयोध्या में इलेक्ट्रिक ऑटो ही नहीं, बल्कि 50 इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई गई हैं. इन बसों का किराया 10 रुपये रखा गया है.

बढ़ाई जा रही हरियाली
अयोध्या में ग्रीन एरिया भी बढ़ाया जा रहा है. 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से 178 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. राम पथ और धर्म पथ पर रामायण थीम पर कदंब, आम और अशोक जैसे 50 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे अयोध्या की हरियाली बढ़ जाएगी.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मोदी सरकार ने पूरे देश में किया आधे दिन की छुट्टी का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: