अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने के बाद रिव्यू पिटीशन दाखिल करने का मामला उठा था. इस पर अब ऑल इंडिया हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के वकील वरुण सिन्हा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अयोध्या (Ayodhya) जमीनी विवाद केस में पक्षकार नहीं है इसलिए उन्हें इस मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने का अधिकार नहीं है.' सिन्हा ने रविवार को कहा, 'एआईएमपीएलबी इस मुकदमे में पक्षकार नहीं है. इस मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकता है. क्योंकि केवल पक्षकार ही सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकते हैं.'
सिन्हा ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की है और फिर इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि
मुसलमान उस विवादित स्थल और संरचना पर अपना विशिष्ट आधिपत्य स्थापित करने के योग्य नहीं हैं.'
सिन्हा ने कहा कि वह इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि एआईएमपीएलबी को फैसले में कैसे कमी दिख रही है जबकि कोर्ट ने संविधान के आर्टिकल 142 के तहत फैसला सुनाया. बता दें कि एआईएमपीएलबी ने रविवार को कहा था कि वह रिव्यू पिटीशन दाखिल करना चाहती है.
VIDEO: अयोध्या विवाद: AIMPLB के सचिव जफरयाब जिलानी से खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं