दिल्ली में जल्द ही ऑटो और टैक्सी के किराए में इजाफा हो जाएगा. दिल्ली सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है और इस बारे में अधिसूचना जारी होना ही बाकी है. CNG के रेट बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. बता दें, दिल्ली में ऑटो रिक्शा का किराया पिछली बार 2020 में बढ़ा था जबकि टैक्सी का किराया 2013 में बढ़ा था. वर्ष 2020 में सीएनजी ₹47 किलो थी जबकि अक्टूबर 2022 में यह ₹78/किलो पहुंच गई है.
दिल्ली में ऑटो किराया अभी तक शुरुआती डेढ़ KM के लिए ₹25 था जो अब बढ़कर ₹30 हो जाएगा. इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किलोमीटर ₹9.5 की जगह ₹11 किलोमीटर का किराया लगेगा.
टैक्सी किराया
Non AC टैक्सी का किराया पहले 1 किलोमीटर के लिये 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया वहीं 1 किमी के बाद Non AC टैक्सी का किराया 14 रुपये/किमी के बजाय 17 रुपये/किमी होगा. इसी तरह AC टैक्सी का किराया 16 रुपये/किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है. नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-
- "जनता चाहती है" : CM केजरीवाल ने 'करेंसी पर देवताओं की तस्वीर' के लिए PM को लिखा खत
- "कभी भी ‘एटम बम' फट सकता है" : हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसले के सवाल पर राज्यपाल
- Twitter से निकाले गए CEO पराग अग्रवाल को मिल सकते हैं 3.45 अरब रुपये
मुंबई में एक अक्टूबर से सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं