मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाली अटल सेतु (Atal Setu) पर सोमवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक शिवडी पुलिस स्टेशन सीमा में 8.5 किमी दूर अटल सेतु पर एक व्यक्ति ने समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर मिली लाल रंग की कार (ब्रेजा) नंबर MH01DT9188 सुशांत चक्रवर्ती के नाम रजिस्टर्ड है. अटल सेतु कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि घटना सुबह करीब 9.57 बजे की है. लेकिन अभी तक युवक मिला नही है इसलिए उसकी पहचान नही हो पाई है.
कई लोग कर चुके हैं अटल सेतु से आत्महत्या
मुंबई में जब से अटल सेतु आम लोगों के लिए खुला है लोगों को मुंबई से नवी मुंबई जाने में काफी राहत हुई है हालांकि हाल के दिनों में कई लोग यहां से कुदकर अपनी जान दे चुके हैं. हाल ही में एक युवा इंजीनियर ने अटल सेतु से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. मृतक की पहचान डोंबवली के 38 वर्षीय श्रीनिवासन कुरुतुरी के तौर पर हुई थी. श्रीनिवासन ने अटल सेतु पर दोपहर 12.24 बजे मुंबई से नवी मुंबई की तरफ जाने वाली लेन से कूदकर खुदकुशी की थी.
2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी आधारशिला
छह लेन का ट्रांस-हार्बर पुल 21.8 किमी लंबा है और 16.5 किमी लंबा सी-लिंक है. इस पुल के बनने से मुंबई और नवी मुंबई आने जाने में घंटों के बजाये महज 15-20 मिनट का समय लग रहा है. पुल की आधारशिला दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी.
मुंबई से गोवा जाना हुआ आसान
अटल सेतु का लक्ष्य मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करना है, जिससे सेवरी और न्हावा शेवा जैसे प्रमुख स्थानों के बीच ट्रैवल में बेहद कम वक्त लगेगा. देश का यह सबसे लंबा पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है जिसमें समुद्र के ऊपर का 16.5 किलोमीटर हिस्सा शामिल है. इसके शुरू होने से मुंबई महानगर से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दूरी कम हो गयी है और पुणे, गोवा एवं दक्षिण भारतीय शहरों तक की यात्रा का समय भी घट जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
- मुंबई: शिक्षा देने वाले ने ही किया अनैतिक काम, नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में 2 शिक्षक गिरफ्तार
- मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव में शिवसेना-यूबीटी ने जीती सभी सीटें, आदित्य ठाकरे ने कहा- यह तो है बस शुरुआत
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं