मध्यप्रदेश के मंदसौर में मोबाइल में फिल्म देखकर नकल करने के प्रयास में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोलीया के 12 वर्षीय बच्चे कि मोबाइल पर फिल्म देखकर नकल करने के प्रयास में फांसी के फंदे की वजह से मौत हो गई. बच्चे के फांसी पर लटकने के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि झोपडी में मोबाइल पर भगत सिंह के फांसी पर चढ़ने की फिल्म चल रही थी और प्रियांशु फांसी के फंदे पर लटका था.
मध्यप्रदेश में गांव वालों ने बच्चा चोर समझकर 6 लोगों को पीटा, एक की मौत
उधर इस मामले की जांच कर रहे अफजलपुर थाने के एएसआई देवी सिंह डामोर ने बताया कि ग्राम भोलिया के बच्चे ने अपने खेत पर बनी झोपड़ी में भगत सिंह की मूवी मोबाइल पर लगा कर झोपड़ी की छत से रस्सी बांधी और अपने गले में डालकर चारपाई पर कोने पर खड़ा हो गया, जिसकी वजह से चारपाई पलट गई और प्रियांशु फांसी पर लटक गया. मजबूत दोहरी रस्सी बंधी होने की वजह से झटके से फांसी लगने से बच्चे की मौत हुई.
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- नशा इतना भी न हो कि मोदी जी जैसे शादी ही न करें!
चर्चा यह भी है कि कक्षा 7 वी में पढ़ने वाले बच्चे के स्कूल के वार्षिकोत्सव में भगत सिंह पर प्ले होने वाला था. बच्चा प्ले की रिहर्सल कर रहा था. इस मामले में अफजलपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता भारत लाल ने बताया कि 2 फरवरी को 2:00 बजे ग्राम भॊलिया में खेत पर बनी झोपड़ी में बच्चा को खेल खेल में फांसी लग गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को फांसी से उतारा और जिला चिकित्सालय मंदसौर ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद सूचना थाने पर दी गई. हालांकि जांच में स्कूल में किसी प्ले में रोल होने की बात सामने नहीं आई है प्रथम दृष्टया यही बात सामने आई है कि बच्चा मोबाइल पर भगत सिंह की पिक्चर देख रहा था. उसी की नकल करने में उसकी फांसी लगने से मौत हुई है
VIDEO: MP के राजगढ़ में CAA समर्थक रैली में झड़प, डीएम ने BJP कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं