विज्ञापन
Story ProgressBack
8 months ago
नई दिल्ली:

NDTV Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. उससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो आधे एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत तो वहीं आधे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई गई है. News24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी की सीटों के बीच अच्छे खासे गैप का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 95-115 और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जन की बात के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 100-123 और कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

राजस्थान के अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आसार जताए गए हैं, लेकिन India TV-CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत की 100 सीटों से कम मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक- बीजेपी को 80-90 और कांग्रेस को 94-100 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कांग्रेस को 86-106 और बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं इंडिया टीवी-CNX ने कांग्रेस को 94-104 और बीजेपी को 80-90 सीटें मिलने की संभावना जताई है.

वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो अधिकतर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रहे हैं.  News24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 57 सीटें यानी बहुमत (46 सीटें) के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है. TimesNow -ETG ने बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

वहीं तेलंगाना की बात करें तो एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस प्लस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. India TV-CNX के एग्जिट पोल में  कांग्रेस+ को बहुमत (60 सीटें) 63-79 , बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं Republic TV-Matrize ने कांग्रेस+ को 58-68, बीआरएस को 46-56 , बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

NDTV लाइव टीवी

NDTV वेबसाइट

NDTV यू-ट्यूब चैनल

Exit Polls 2023 Highlights: जानें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के एग्जिट पोल क्या कहते हैं...

एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला. मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा. अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं."

के टी रामा राव ने एग्जिट पोल को किया खारिज
चुनाव बाद सर्वेक्षणों के नतीजों को खारिज करते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी 70 से अधिक सीट जीतकर सत्ता में वापस आएगी. सर्वेक्षणों में बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ बीआरएस विधानसभा चुनाव हार रही है.

'कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं. हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं."
एग्जिट पोल पर CM शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी...एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं."

मैंने तो पहले ही कहा था बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी : एग्जिट पोल पर शिवराज सिंह चौहान
एग्जिट पोल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. यहां कोई कांटे की टक्कर नहीं है. जो एग्जिट पोल कह रहा है वो जनभावना है. हम भारी बहुमत से जीतेंगे.
जयपुर की हवा महल सीट के प्रत्याशी बोले- इस पर प्रदेश में राज नहीं, रिवाज बदल रहा
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के जयपुर जिलाध्यक्ष और चर्चित सीट हवामहल से प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी ने कहा कि इस बार प्रदेश में राज नहीं, रिवाज बदल रहा है. गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता ने मुहर लगाई है.

अशोक गहलोत का दावा- बीजेपी कहीं भी नहीं जीत रही

चुनाव नतीजों की संभावना से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल कुछ भी आए, सटोरिये कुछ भी कह दें, मीडिया सर्वेक्षण में कुछ भी कहा जाए, मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी.''उन्होंने यह दावा भी किया कि पांच राज्यों में भाजपा कहीं भी नहीं जीत रही.
मिजोरम में जोरमथंगा को चुनौती दे सकती है पूर्व IAS की पार्टी, MNF को 10-14 सीटें मिलने का अनुमान
एग्जिट पोल में पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (JPM) को 40 सीटों में से 15-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सत्ताधारी MNF को 10-14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
एग्जिट पोल कुछ भी रहें, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी : अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान में उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं है तथा भाजपा का ध्रुवीकरण का प्रयास सफल नहीं रहा, इसलिए हमारी जीत होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया तथा यह दावा भी किया कि आने वाले समय में BJP के भीतर 'समझदार लोग' विद्रोह करेंगे.
उमा भारती बोलीं- मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BJP की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि वह एग्जिट पोल पर 'भरोसा' नहीं करतीं. तेलंगाना में मतदान समाप्त होने के बाद शाम को 5 राज्यों के एग्जिट पोल प्रसारित किए जाएंगे.  इन पांच राज्यों में सात नवंबर (मिजोरम और पहला चरण छत्तीसगढ़), 17 नवंबर (मध्य प्रदेश), 25 नवंबर (राजस्थान) और 30 नवंबर (तेलंगाना) में विधानसभा चुनाव हुए हैं. भारती ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाये. मैं मध्य प्रदे्रश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत सम्मान करती हूं.'' एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर भारती ने कहा कि वह उन पर भरोसा नहीं करतीं.
एग्जिट पोल : मध्यप्रदेश में 'महारथी' कोई नहीं, BJP-कांग्रेस में होगी कड़ी
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार
मध्य प्रदेश में India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी को 140-162 और कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलने का अनुमान.
छत्तीसगढ़ के लिए Times Now-ETG का एग्जिट पोल
ABP News-C voter का एग्जिट पोल - जानें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम का हाल
ABP News-C voter के एग्जिट पोल के मुताबिक- राजस्थान में बीजेपी को 94-114, कांग्रेस प्लस को 71-91 सीटें मिलने का अनुमान है. 

ABP News-C voter के एग्जिट पोल के मुताबिक- छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-48, कांग्रेस को 41-53 सीटें मिलने का अनुमान है.

ABP News-C voter के एग्जिट पोल के मुताबिक-मिजोरम में MNF को 15-21, ZPM को 12-18, कांग्रेस को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान है. 
एग्जिट पोल : समझें तेलंगाना की स्थिति
छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
मध्य प्रदेश : Republic TV-Martize के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आसार
MP Exit Poll Results: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें

मध्य प्रदेश में दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 95-115, कांग्रेस को 105 से 120 और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने के आसार हैं. 

Mizoram Exit poll Results: एग्जिट पोल में मिजोरम की स्थिति
Rajasthan Exit Poll Results: राजस्थान : P-MARQ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 105-125 सीटें मिलने के आसार
P-MARQ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 105-125 और कांग्रेस को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी आगे
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 98-105, कांग्रेस को 85 से 95 और बीएसपी को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. 


Exit Poll Results: एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस आगे

तेलंगाना  Jan Ki Baat के एग्जिट पोल में BRS को 40-55, Cong+ को 48-64, BJP+ को 7-13 और AIMIM को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान.
इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक- BRS को 31-47, CONG+ को 63-79, BJP+ को 2-4 और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. 
TV9 Bharatvarsh-Polstrat के एग्जिट पोल के मुताबिक- BRS को 48-58, CONG+ को 49-59, BJP+ को 5-10 और AIMIM को 6-8 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. 
Exit Poll Results: एग्जिट पोल- तेलंगाना में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस+ को मिलने के आसार


Chhattisgarh Exit Poll Results: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार
छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को आगे दिखाया गया है. इसमें कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं. 

एग्जिट पोल- मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी टक्कर
मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी टक्कर दिख रही है....

Exit Poll Results: एग्जिट पोल- राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के आसार
एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के आसार जताए गए हैं... देखें एक नजर अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल पर-

Exit Poll Results: एग्जिट पोल- राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के आसार
एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के आसार जताए गए हैं... देखें एक नजर अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल पर-

Times Now- ETG के एग्जिट पोल के मुताबिक- राजस्थान में BJP की सरकार
राजस्थान में टाइम्स नाउ और ETG के एग्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 108-128 और कांग्रेस को 56-72 और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
CG Exit Poll Results: यहां समझें छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल क्या कह रहे हैं....
MP Exit Poll Results: मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार
मिजोरम में MNF और ZPM में करीबी टक्कर


मिजोरम में इंडिया टीवी- CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक- MNF को 14-18, ZPM 12-16, कांग्रेस - 8 से 10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

मिजोरम में जन की बात के सर्वे के MNF को 10-14 सीटें, जेडपीएम को 15-25, कांग्रेस को 5-9 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 
Exit Polls Results 2023 | Election Final Exit Polls | Exit Polls 2023 Updates | NDTV India Live TV - YouTube
Exit Polls 2023 - किस राज्य में किसकी बन सकती है सरकार, किसके हिस्से पांच साल का इंतज़ार.About NDTV India (Hindi News Channel):NDTV इंडिया भारत का सबसे विश्व...
तेलंगाना में कांग्रेस आगे

तेलंगाना में जन की बात के एग्जिट पोल में बीआरएस को 40-55, कांग्रेस+ को 48-64, बीजेपी+ को 7-13 और AIMIM को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान.
Rajasthan Exit Poll Results: राजस्थान में बीजेपी आगे
राजस्थान में जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 100-122 सीटें, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने की बात कही गई है.

राजस्थान में  टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है कड़ी टक्कर
मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102 से 125 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने के आसार बताए गए हैं.
Chhattisgarh Exit Poll Results: छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34-46 और कांग्रेस को 40 से 50 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
इंडिया टीवी और CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस को 46-56 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की बात कही गई है.
जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34-45, कांग्रेस को 42-53 और बीएसपी+ को 0 सीट की बात कही गई है.
टीवी5 न्यूज के सर्वे में बीजेपी को 29-39, कांग्रेस को 54 से 64 और बीएसपी+ को 0 सीट की मिलने की संभावना जताई गई है.
Chhattisgarh Exit Poll: एक्जिट पोल- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार
टीवी5 न्यूज के सर्वे में बीजेपी को 29-39, कांग्रेस को 54 से 64 और बीएसपी+ को 0 सीट की मिलने की संभावना जताई गई है.

Exit Poll Results: जन की बात के एक्जिट पोल में भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत
जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-45, कांग्रेस को 42-53 और बीएसपी+ को 0 सीट की बात कही गई है.
Exit Poll Results: इंडिया टीवी और CNX के एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार
छत्तीसगढ़ में इंडिया टीवी और CNX के एक्जिट पोल में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस को 46-56 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की बात कही गई है
इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-46 और कांग्रेस को 40 से 50 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
Rajasthan Exit Poll Results: राजस्थान में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
राजस्थान में  टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-122 सीटें, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने की बात कही गई है.
MP Exit Poll Results: मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में भी बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102 से 125 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने के आसार बताए गए हैं.
MP Exit Poll Results: टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिल रही सबसे ज्यादा सीटें
मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Mizoram Exit Poll Results: मिजोरम में हैं 40 विधानसभा सीटे, 78.04 फ़ीसदी हुआ था मतदान
मिज़ोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.  मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 78.04 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.  मिज़ोरम में फिलहाल मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री जोरमथंगा हैं.  मिज़ोरम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों पर जीत हासिल करना ज़रूरी है.
Mizoram Exit Poll: मिजोरम में हैं 40 विधानसभा सीटे, 78.04 फ़ीसदी हुआ था मतदान
मिज़ोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.  मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 78.04 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.  मिज़ोरम में फिलहाल मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री जोरमथंगा हैं.  मिज़ोरम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों पर जीत हासिल करना ज़रूरी है.
कुछ ही पलों में जारी होंगे एक्जिट पोल
पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है, इसके अनुमान को लेकर अलग-अलग एजेंसियों के एक्जिट पोल कुछ ही देर में एनडीटीवी पर देखें.
Exit Poll: एग्जिट पोल की शुरुआत कब और कैसे हुई?
एग्जिट पोल की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई. जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन ने अमेरिकी सरकार के कामकाज पर लोगों की राय जानने के लिए ये सर्वे किया था. भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन (IIPU) के तत्कालीन प्रमुख एरिक डी कोस्टा ने की थी. 
Exit Poll: एग्जिट पोल क्या होता है?
एग्जिट पोल... एक तरह से चुनावी सर्वे होता है. मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे वोटिंग को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है?

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
पांच राज्यों के Exit Poll Highligts: राजस्थान में BJP, मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;