NDTV Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. उससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो आधे एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत तो वहीं आधे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई गई है. News24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी की सीटों के बीच अच्छे खासे गैप का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 95-115 और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जन की बात के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 100-123 और कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
राजस्थान के अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आसार जताए गए हैं, लेकिन India TV-CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत की 100 सीटों से कम मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक- बीजेपी को 80-90 और कांग्रेस को 94-100 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कांग्रेस को 86-106 और बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं इंडिया टीवी-CNX ने कांग्रेस को 94-104 और बीजेपी को 80-90 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो अधिकतर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रहे हैं. News24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 57 सीटें यानी बहुमत (46 सीटें) के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है. TimesNow -ETG ने बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
वहीं तेलंगाना की बात करें तो एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस प्लस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. India TV-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस+ को बहुमत (60 सीटें) 63-79 , बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं Republic TV-Matrize ने कांग्रेस+ को 58-68, बीआरएस को 46-56 , बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Exit Polls 2023 Highlights: जानें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के एग्जिट पोल क्या कहते हैं...
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला। मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा। अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं। pic.twitter.com/sY7WOUcOFk
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं. हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं."
#WATCH भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ... pic.twitter.com/f4wEZ5Dpya
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है। बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी...एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं" pic.twitter.com/9ebkMqrJb6
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
एग्जिट पोल में पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (JPM) को 40 सीटों में से 15-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सत्ताधारी MNF को 10-14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान में उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं है तथा भाजपा का ध्रुवीकरण का प्रयास सफल नहीं रहा, इसलिए हमारी जीत होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया तथा यह दावा भी किया कि आने वाले समय में BJP के भीतर 'समझदार लोग' विद्रोह करेंगे.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BJP की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि वह एग्जिट पोल पर 'भरोसा' नहीं करतीं. तेलंगाना में मतदान समाप्त होने के बाद शाम को 5 राज्यों के एग्जिट पोल प्रसारित किए जाएंगे. इन पांच राज्यों में सात नवंबर (मिजोरम और पहला चरण छत्तीसगढ़), 17 नवंबर (मध्य प्रदेश), 25 नवंबर (राजस्थान) और 30 नवंबर (तेलंगाना) में विधानसभा चुनाव हुए हैं. भारती ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाये. मैं मध्य प्रदे्रश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत सम्मान करती हूं.'' एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर भारती ने कहा कि वह उन पर भरोसा नहीं करतीं.
#ExitPolls | मध्यप्रदेश में 'महारथी' कोई नहीं, BJP-कांग्रेस में होगी कड़ी टक्कर#MadhyaPradeshElection2023 #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/XxUwdOdFcj
- NDTV India (@ndtvindia) November 30, 2023
#ExitPolls | छत्तीसगढ़ के लिए Times Now-ETG के एग्जिट पोल में BJP को 32 से 40 सीटें तो वहीं कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान है.#ElectionsWithNDTV #ChhattisgarhElection2023 pic.twitter.com/pjBYjPgTpA
- NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 30, 2023
एग्जिट पोल में समझें तेलंगाना की स्थिति
#ElectionsWithNDTV | तेलंगाना Jan Ki Baat के एग्जिट पोल में BRS को 40-55, Cong+ को 48-64, BJP+ को 7-13 और AIMIM को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान.
- NDTV India (@ndtvindia) November 30, 2023
यहां पढ़ें - https://t.co/uxKytJ4bIG#MizoramElections2023 #ExitPolls pic.twitter.com/hm2tGRg6iw
#ExitPolls | छत्तीसगढ़ के लिए क्या कहता है Dainik Bhaskar का एग्जिट पोल?#ElectionsWithNDTV #ChhattisgarhElection2023 pic.twitter.com/Ti4CsTW6fU
- NDTV India (@ndtvindia) November 30, 2023
मध्य प्रदेश में Republic TV-Martize के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आसार
#ExitPolls | मध्य प्रदेश के लिए Republic TV-Martize के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 97 से 107 सीटें मिल सकती है तो वहीं 118 से 130 सीटों पर BJP का कब्जा हो सकता है.
- NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 30, 2023
यहां पढ़ें - https://t.co/1ewb5hpFju#MadhyaPradeshElection2023 #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/duPXUznqIP
एग्जिट पोल में मिजोरम की स्थिति समझिए...
#ElectionsWithNDTV | मिजोरम में इंडिया टीवी- CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक- MNF को 14-18, ZPM 12-16, कांग्रेस - 8 से 10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
- NDTV India (@ndtvindia) November 30, 2023
यहां पढ़ें - https://t.co/uxKytJ4Jye#MizoramElections2023 #ExitPolls pic.twitter.com/Jsi3SkSfKc
P-MARQ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 105-125 और कांग्रेस को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के आसार जताए गए हैं... देखें एक नजर अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल पर-
एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के आसार जताए गए हैं... देखें एक नजर अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल पर-
राजस्थान में टाइम्स नाउ और ETG के एग्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 108-128 और कांग्रेस को 56-72 और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं.
#ExitPolls| छत्तीसगढ़ में फिर बन सकती है कांग्रेस की सरकार, देखिए क्या दिखाते हैं शुरुआती एग्जिट पोल#ElectionsWithNDTV #ChhattisgarhElection2023 pic.twitter.com/i0nsdaLrPV
- NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 30, 2023
मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं...
मध्यप्रदेश में हो सकती है कमलनाथ सरकार की वापसी, देखें MP का #ExitPolls
- NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 30, 2023
#MadhyaPradeshElection2023 #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/RZ5652JqG6
Exit Polls 2023 - किस राज्य में किसकी बन सकती है सरकार, किसके हिस्से पांच साल का इंतज़ार.About NDTV India (Hindi News Channel):NDTV इंडिया भारत का सबसे विश्व...
जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-45, कांग्रेस को 42-53 और बीएसपी+ को 0 सीट की बात कही गई है.
छत्तीसगढ़ में इंडिया टीवी और CNX के एक्जिट पोल में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस को 46-56 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की बात कही गई है
छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी को 34-46 और कांग्रेस को 40 से 50 और बीएसपी+ को 0 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-122 सीटें, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने की बात कही गई है.
मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102 से 125 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने के आसार बताए गए हैं.
मध्य प्रदेश में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.
मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है, इसके अनुमान को लेकर अलग-अलग एजेंसियों के एक्जिट पोल कुछ ही देर में एनडीटीवी पर देखें.