विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

Chhattisgarh Elections Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-BJP के बीच कड़ी टक्कर- India Today Axis My India

Chhattisgarh Elections Exit Poll: छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं. गुरुवार को तमाम एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए.

Chhattisgarh Elections Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-BJP के बीच कड़ी टक्कर- India Today Axis My India
Chhattisgarh Elections Exit Poll: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे.

Chhattisgarh Elections Exit Poll: छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस बार बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हम 75 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे. विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं.

India Today Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल सकती है. राज्य में कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 
 

2018 के चुनाव के एग्जिट पोल के रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव के बाद भी एग्जिट पोल जारी किए गए थे. ज्यादातर एग्जिट पोल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया था. जब रिजल्ट घोषित हुए थे तो राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. इस बार वोटिंग के पहले दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर दिखाई गई थी.

एग्जिट पोल क्या है?
एग्जिट पोल... एक तरह से चुनावी सर्वे होता है. मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे वोटिंग को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है?

एग्जिट पोल की शुरुआत कब और कैसे हुई?
एग्जिट पोल की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई. जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन ने अमेरिकी सरकार के कामकाज पर लोगों की राय जानने के लिए ये सर्वे किया था. भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन (IIPU) के तत्कालीन प्रमुख एरिक डी कोस्टा ने की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com