विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

Assembly Elections 2022: शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट पर है कांटे की टक्कर, 12 नवंबर को है मतदान

साल 2012 में इस सीट पर 40423 वोट डाले गए थे. जिसमें से वीरभद्र को 28892 और उनके प्रतिद्वंदी ईश्वर रोहाल को 8892 वोट मिले थे. वीरभद्र ने चुनाव बड़े अंतर के साथ जीता था.

Assembly Elections 2022: शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट पर है कांटे की टक्कर, 12 नवंबर को है मतदान

Assembly elections 2022: शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट (Shimla Rural Assembly Seat 2022) हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा (Assembly Constituency) सीटों में से एक है. ये शिमला जिले में आती है. इस सीट पर साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय का‍ंग्रेस से विक्रमादित्य सिंह ने जीत दर्ज की थी. जो कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राजा वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा 2022 (Assembly elections 2022) चुनाव में शिमला ग्रामीण सीट से एक बार फिर से इन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. ये सीट राजघराने के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है. इस सीट पर इनका सीधा मुकाबला बीजेपी नेता रवि मेहता से है.

सीट से जुड़ा इतिहास

साल 2012 में इस सीट पर 40423 वोट डाले गए थे. जिसमें से वीरभद्र को 28892 और उनके प्रतिद्वंदी ईश्वर रोहाल को 8892 वोट मिले थे. वीरभद्र ने चुनाव बड़े अंतर के साथ जीता था. उन्होंने अपनी यह सीट सुरक्षित मानकर अपने बेटे को सौंप दी थी. जिसके बाद विक्रमादित्य सिंह ने साल 2017 में इस सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन अब मुकाबला पिछले चुनाव जैसा आसान दिखाई नहीं दिखा रहा है. विक्रमादित्य सिंह को बीजेपी नेता रवि मेहता कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

शिमला ग्रामीण वीरभद्र सिंह के परिवार की खानदानी सीट कही जाती है.  ऐसे में देखना होगा क्या इस बार बीजेपी इस सीट पर कब्जा कर पाती है कि नहीं. इस सीट पर 12 नवंबर को मतदान होने हैं. वोटों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को की जाएगी. इस समय हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com