विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

असम में बाढ़ का पानी घटने के साथ ही इंसेफेलाइटिस की चपेट में आई जनता, 16 की मौत

असम (Assam) में बाढ़ का पानी घटने के साथ ही जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese encephalitis) का खतरा बढ़ गया है. इस साल अब तक 143 एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें 48 जापानी इंसेफेलाइटिस मामले शामिल हैं.

असम में बाढ़ का पानी घटने के साथ ही इंसेफेलाइटिस की चपेट में आई जनता, 16 की मौत
असम में अब जापानी इंसेफेलाइटिस की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई है.
गुवाहाटी:

असम (Assam) में बाढ़ का पानी घटने के साथ ही राज्य अब जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese encephalitis) की चपेट में आ गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की राज्य इकाई के अधिकारियों ने कहा कि असम में इस साल अब तक 143 एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मामले सामने आ चुके हैं. जापानी इंसेफेलाइटिस से अभी तक 16 मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 48 मामले लखीमपुर, मोरीगांव, नलबाड़ी, बारपेटा, धेमाजी, कामरूप, शिवसागर और सोनीपुर में सामने आए हैं. कुछ मामले जोरहाट और नगांव से भी सामने आए. जुलाई संक्रमण का चरम समय है और राज्य में मामले पहले से ही बढ़ रहे हैं. 

एनएचएम मिशन के निदेशक डॉ एमएस लक्ष्मी प्रिया ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य टीमों के साथ पानी और वेक्टर जनित बीमारियों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अध्यक्षता की. राज्य के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) सेल और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) सेल के अधिकारियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. असम में पिछले महीने विनाशकारी बाढ़ आई थी और इस साल अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 179 लोगों की मौत हो चुकी है. 

बाढ़ का पानी अब घट रहा है और राहत शिविर में रहने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कुछ क्षेत्रों से दूषित पानी की खपत और बाद में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की सूचना मिली है. अधिकारी राज्य में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और बीमारियों से निपटने के लिए निवारक उपाय कर रहे हैं. पिछले साल राज्य में 218 एईएस मामले और 40 संबंधित मौतें हुई थीं.

ये भी पढ़ें: 

असम में बाढ़ की चुनौती बरकरार, अब तक 126 की मौत FIR

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com