विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

"जब तक BJP की विचारधारा से नहीं लड़ेंगे..." नीतीश की विपक्ष को एकजुट करने की कवायद पर असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि विचारधारा से समझौता करके बीजेपी को नहीं रोका जा सकता है.

"जब तक BJP की विचारधारा से नहीं लड़ेंगे..." नीतीश की विपक्ष को एकजुट करने की कवायद पर असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

साल 2024 के चुनाव के लिए कई नेता विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में लगे हैं. इस सिलसिले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरा कर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि विचारधारा से समझौता करके बीजेपी को नहीं रोका जा सकता है और पार्टियों को केवल विचारधारा के आधार पर लड़ाई लड़नी होगी.

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '2024 में बीजेपी को रोकने के लिए आपको इसे विचारधारा के आधार पर रोकना होगा. आप बीजेपी को विचारधारा से समझौता करके नहीं रोक सकते. विचारधारा में अंतर बताकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार मदरसा अजीजा में क्यों नहीं जा रहे हैं? यह ऐतिहासिक मदरसा है, जहां कुरान ए करीम सहित 4500 पांडुलिपियां जलाई जाती हैं. जब तक आप बीजेपी से विचारधारा से नहीं लड़ेंगे, तब तक आप उन्हें रोक नहीं सकते."

उन्होंने कहा कि मुस्लिम बच्चों को मदरसों में पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है क्योंकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने प्री-मैट्रिक फेलोशिप को केवल 9वीं और 10वीं कक्षा तक सीमित कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, यह पाकिस्तान से बेहतर है. अमेरिका में उन्होंने कहा कि यहां फेलोशिप दी जाती है. कुंडू समिति की रिपोर्ट 2014 में मोदी सरकार को दी गई थी जिसमें कहा गया था कि मुस्लिम समुदाय का ड्रॉपआउट प्राथमिक कक्षा से शुरू होता है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम इलाकों में स्कूल जोन खोले जाने चाहिए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुस्लिम इलाकों में सरकारी स्कूल नहीं खुले. स्कूल नहीं खोल रहे हैं और इसलिए बच्चे मदरसों में पढ़ते हैं. यूपीए सरकार में प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप थी लेकिन मोदी सरकार ने इसे 8 साल तक चलाया और अचानक उन्हें शिक्षा का अधिकार अधिनियम याद आया और इसे बंद कर दिया. नतीजतन मुसलमान पढ़ते नहीं और ड्रॉपआउट कर देते हैं क्योंकि उनके पास खुद को शिक्षित करने के लिए पैसा नहीं है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केसीआर का बीआर अंबेडकर की 125 फीट की प्रतिमा का अनावरण करके श्रद्धांजलि देना उन सभी के लिए एक संदेश है जो भारत के संविधान को कमजोर करना चाहते हैं. "केसीआर द्वारा उन सभी लोगों को एक सकारात्मक और मजबूत संदेश दिया गया है जो भारत के संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और भारत के संविधान की मूल संरचना को समाप्त करना चाहते हैं. आज का समारोह तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित किया गया था जहां उन्होंने सभी को बुलाया था. बीजेपी को आमंत्रित किया गया था क्योंकि यह एक राजनीतिक मंच नहीं था. हमारे पास उनके खिलाफ कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है. राजनीतिक मतभेद होने पर भी सम्मान हमेशा बना रहता है.

ये भी पढ़ें : "भारतीयों का DNA एक": RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की विभिन्न जातियों, संप्रदायों के बीच एकता की वकालत

ये भी पढ़ें : देश में कुछ ताकतें नहीं चाहतीं कि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें: दिल्ली सीएम केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com