अरविंद केजरीवाल की पत्नी, सचिव ने तिहाड़ जेल में उनसे मुलाकात की

आम आदमी पार्टी ने कहा कि पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं. जेल नियमों के अनुसार, एक कैदी सप्ताह में दो बार आगंतुकों से आमने-सामने या वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिल सकता है. उन्हें बैठक से पहले ऐसे आगंतुकों के नाम बताने होते हैं.

अरविंद केजरीवाल की पत्नी, सचिव ने तिहाड़ जेल में उनसे मुलाकात की

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके निजी सचिव बिभव कुमार ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता से तिहाड़ जेल में मुलाकात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, एक अप्रैल के बाद से यह केजरीवाल के साथ उनकी पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं. जेल नियमों के अनुसार, एक कैदी सप्ताह में दो बार आगंतुकों से आमने-सामने या वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिल सकता है. उन्हें बैठक से पहले ऐसे आगंतुकों के नाम बताने होते हैं.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके निजी सचिव बिभव कुमार मंगलवार दोपहर को तिहाड़ जेल के ‘मुलाकात जंगला' में उनसे मिले. जेल प्रशासन ने उन्हें आधे घंटे के लिए मुलाकात की अनुमति दी.''

‘मुलाकात जंगला' एक लोहे की जाली है जो जेल के अंदर एक कमरे में होती है, जहां कैदी और आगंतुक जाली के दोनों तरफ खड़े होकर एक-दूसरे से मुलाकात करते हैं. इससे पहले दिन में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी.

केजरीवाल को संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक, एक अप्रैल के बाद जेल के अंदर केजरीवाल की अपनी पत्नी से यह पहली मुलाकात है. सूत्रों ने बताया कि अब तक वह और परिवार के अन्य सदस्य मुख्यमंत्री केजरीवाल से वीडियो कॉल या फोन पर बात करते रहे हैं. केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत छह लोगों के नाम दिए हैं, जिनसे वह जेल में बात करना या मिलना चाहते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें:- 
Analysis : बंगाल में BJP का बढ़ता 'वोट स्विंग' कितनी बड़ी चुनौती? ममता बनर्जी कैसे पाएंगी इससे पार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)