विज्ञापन

राजकोट में प्रदर्शनकारी किसान के परिवार से मिले केजरीवाल, बोले- इस बार BJP को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हड़दड़ आंदोलन के दौरान 88 किसानों को गिरफ्तार किया गया. जबकि किसी ने कोई पत्थर नहीं फेंके और ना तो गलत काम किया. लोग सिर्फ करदा प्रथा के खिलाफ अपना हक मांगने के लिए इकट्ठा हुए थे. हम उनके लिए लड़ते रहेंगे.

राजकोट में प्रदर्शनकारी किसान के परिवार से मिले केजरीवाल, बोले- इस बार BJP को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे
  • केजरीवाल ने गुजरात के हड़दड़ में किसानों के प्रदर्शन स्थल पर जाकर भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की
  • उन्होंने कहा कि गिरफ्तार 88 किसानों में से 46 अभी भी जेल में हैं और हम उनकी रिहाई के लिए काम कर रहे हैं
  • केजरीवाल ने राजकोट नगर निगम चुनाव में AAP के मेयर बनने का दावा करते हुए भाजपा को हटाने की अपील की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात के राजकोट पहुंचे. जहां वो हड़दड़ में प्रदर्शन करने वाले किसान के परिवारों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से अब पूरा गुजरात त्रस्त है और कह रहा है कि भाजपा गुजरात छोड़ो. केजरीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो' आंदोलन शुरू कर देश से अंग्रेजों को भगाया था और अब हड़दड़ से शुरू हुआ आंदोलन भाजपा को गुजरात से भगाएगा. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की तरह भाजपा को भी अहंकार हो गया है कि उसे गुजरात की सत्ता से कोई हटा नहीं सकता, लेकिन इस बार उसका यह गुमान टूट जाएगा. इस दौरान गुजरात प्रभारी गोपाल राय, विधायक गोपाल इटालिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

किसान परिवारों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि किसान भाई सिर्फ अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि पूरे गुजरात के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारा देश 150 साल गुलाम रहा. ऐसा लगता था कि हमारा देश कभी आजाद नहीं होगा. अंग्रेजों को अहंकार था कि भारत के लोग हमेशा उनके गुलाम रहेंगे, भारत कभी आजाद नहीं होगा. लेकिन गुजरात के रहने वाले महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल ने मिलकर पूरे देश को आजाद कराया था. उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से गुजरात में भाजपा की सरकार है. भाजपा को भी अहंकार हो गया है कि इनको गुजरात की सत्ता से कोई हटा नहीं सकता. इसलिए ये लोग डंडे, आंसू गैस, जेल और एफआईआर के बल पर लोगों को कंट्रोल करना चाहते हैं. लेकिन अब गुजरात के लोगों के अंदर से धीरे-धीरे इनका डर खत्म होता जा रहा है.

हड़दड़ में किसानों पर अत्याचार हुआ- केजरीवाल

उन्होंने कहा कि पिछले महीने किसान भाइयों से मिलने के लिए गुजरात आया था. हड़दड़ के अंदर किसानों पर लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, फर्जी एफआईआर कर लोगों को जेल में डाला गया. मैं खुद को रोक नहीं पाया और दिल्ली से किसानों से मिलने गुजरात आया. लेकिन भाजपा सरकार की पुलिस ने मुझे किसानों से मिलने नहीं दिया. जहां हमारी सभा हुई, वहां किसानों के लिए अलग से मंच बनाया गया था. भाजपा ने पुलिस भेज कर मंच को तुड़वा दिया. जब मैं जनता के बीच गया तो मुझे जनता से मिलने नहीं दिया गया. 

आम आदमी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन छेड़ा था. वैसे ही हड़दड़ आंदोलन भाजपा गुजरात छोड़ो आंदोलन साबित होने जा रहा है. भाजपा को गुजरात से भगाना है. तभी लोगों को न्याय मिलेगा. सिर्फ आंदोलन करने से न्याय नहीं मिलने वाला है. जब गुजरात के लोग भाजपा के खिलाफ बटन दबाएंगे, तभी न्याय मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि हड़दड़ आंदोलन के दौरान 88 किसानों को गिरफ्तार किया गया. जबकि किसी ने कोई पत्थर नहीं फेंके और ना तो गलत काम किया. लोग सिर्फ करदा प्रथा के खिलाफ अपना हक मांगने के लिए इकट्ठा हुए थे. गुजरात अहिंसा, गांधी और सरदार पटेल का प्रदेश है. लेकिन भाजपा सरकार ने गलत केस करके सबको जेल में डाला. 88 में से अभी तक 42 लोग जेल से बाहर आए हैं, अभी भी 46 लोग जेल में हैं. जब तक सभी लोग जेल से बाहर नहीं आ जाते हैं, आम आदमी पार्टी चैन की सांस नहीं लेगी. हमने वकीलों की एक टीम खड़ी की है, जो एक-एक व्यक्ति को जेल से बाहर निकाल कर रहेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने किसानों की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि किसान भाई कभी झुके नहीं, डटे हुए हैं. आपने पूरे गुजरात के लोगों को हिम्मत दी है. आने वाले दिनों में पूरा गुजरात भाजपा के खिलाफ खड़ा होगा और भाजपा को गुजरात से भगाकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे भी जेल में डाला था. मेरा कसूर इतना था कि मैं दिल्ली के लोगों की आवाज उठाता था. दिल्ली में बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाए, इलाज मुफ्त कर दिया, बिजली मुफ्त कर दी. हमारी सरकार में 73 फीसद दिल्लीवालों को फ्री बिजली मिलती थी. लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही सरकारी अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए और स्कूल बंद करती जा रही है.

हड़दड़ की क्रांति ने पूरे गुजरात में नई हिम्मत दी- गोपाल राय

इस दौरान ‘‘आप'' गुजरात के प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि अक्सर किसी बड़े आंदोलन के बाद सरकार के डर से लोग चुप हो जाते हैं, लेकिन आज हड़दड़ की क्रांति ने पूरे गुजरात में नई हिम्मत और आजादी की भावना पैदा की है. पिछले 30 सालों से गुजरात की जनता तकलीफ बर्दाश्त कर रही थी और मुंह नहीं खोल पा रही थी. सुदामड़ा गांव में पूरा जनसैलाब उमड़ा था. इस क्रांति की गूंज अब पूरे राज्य में सुनाई दे रही है. इस आंदोलन के बाद से सुदामड़ा, जामनगर, खंभालिया, सोमनाथ, बारडोली, आनंद, बनासकांठा में हजारों किसान एकत्र हो चुके हैं और अब 14 दिसंबर को कच्छ में किसान महापंचायत होने जा रही है. यह क्रांति किसानों के संघर्ष के कारण हुई है और अब यह रुकने वाली नहीं है.

गोपाल राय ने आगे कहा कि पहले हड़दड़ गांव को सिर्फ आसपास के लोग और गांव वालों के रिश्तेदार जानते थे. लेकिन आज यहां के किसानों के संघर्ष की वजह से पूरा देश इस गांव को जानता है. हड़दड़ से किसानों ने गुजरात में जो क्रांति शुरू की है, वह 2027 में पूरे गुजरात में बदलाव लाकर ही पूरी होगी. हम किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे और एक-एक हिसाब चुकता करके गुजरात में परिवर्तन लेकर आएंगे.

राजकोट का अगला मेयर ‘आप' का बनेगा - केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजकोट का अगला मेयर आम आदमी पार्टी का बनेगा. पिछले चुनाव में राजकोट के लोगों ने ‘आप' पर भरोसा कर 18 फीसदी वोट दिया था. अब जनता का यह भरोसा और बढ़ गया है. 30 साल से सत्ता में बैठी भाजपा के जाने का समय आ गया है. 30 साल में सिंगापुर विकसित देश बन गया और भाजपा ने 30 साल में गुजरात का बेड़ा गर्क कर दिया. गुजरात में समय का चक्र घूम गया है. अब गुजरात में जनता की सरकार बनेगी. लोग जो कहेंगे, वही काम होगा. उन्होंने ‘‘आप'' कार्यकर्ताओं से एक-एक घर जाकर लोगों के मन में बैठे भाजपा के डर को बाहर निकालने की अपील की.

उन्होंने कहा कि आज गुजरात की सारी सड़कें टूटी हुई हैं. इनसे सड़कें नहीं बनती, स्कूल-अस्पताल नहीं चलते. पूरे गुजरात में नशा बिक रहा है. जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाता है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लेते हैं. इन्होंने मुझे भी झूठे केस में जेल भेजा. ये लोग कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है. अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. ये लोग मुझे सौ बार जेल में डाल दें, लेकिन मैं अपने देश के लिए जान देने के लिए तैयार हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com