अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने FTII के छात्रों को क्लास के लिए दिल्ली में जगह देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि FTII के छात्रों को मेरा प्रस्ताव- दिल्ली सरकार आपको दिल्ली में जगह दे सकती है। जब तक केंद्र सरकार नहीं मानती अपने क्लास यहां शुरू कर सकते हैं।
केजरीवाल ने लिखा है कि अगर केंद्र सरकार नहीं मानती है तो हम उस जगह को पूरी तरह से एक इंस्टीट्यूट में बदल देंगे और छात्र यहां पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इससे पहले FTII के छात्र केजरीवाल से मिल भी चुके हैं।
My offer to FTII students- Del govt can provide u temp space in Del. Run ur classes here till central govt agrees(2/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2015
केजरीवाल ने लिखा है कि अगर केंद्र सरकार नहीं मानती है तो हम उस जगह को पूरी तरह से एक इंस्टीट्यूट में बदल देंगे और छात्र यहां पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इससे पहले FTII के छात्र केजरीवाल से मिल भी चुके हैं।
If finally, central govt doesn't agree, we'll convert this place into full fledged institute n students can continue studying here only(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2015
इससे पूर्व पुणे पुलिस ने मंगलवार को आधी रात को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के कैंपस से 5 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने 17 छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इनमें से 5 को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पाथराबे ने शिकायत में कहा था कि सोमवार रात उन्हें 6 घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं