विज्ञापन

गिरफ्तार पाक घुसपैठिए की पहचान हुई, अभी तक जांच में कोई टेरर लिंक नहीं मिला

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक की प्रारंभिक पूछताछ एफजीटी गुरदासपुर द्वारा की जा रही है. सभी संबंधित खुफिया एजेंसियों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. आगे की जांच जारी है.

गिरफ्तार पाक घुसपैठिए की पहचान हुई, अभी तक जांच में कोई टेरर लिंक नहीं मिला
पकड़े गए संदिग्ध का पहचान पत्र

बीते 03 मई को करबी 2310 बजे, कांस्टेबल संदीप घोष, जो बीओपी शाहपुर फॉरवर्ड (जो दरिया मंसूर का फ्लैंकिंग बीओपी है) के अधिकार क्षेत्र में स्थित पीटीजेड कंट्रोल रूम के हिट प्वाइंट नंबर 01 पर ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने फाल्कू नाला के पास, बीएस बाड़ से आगे और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के अंदर करीब 250 मीटर की दूरी पर, बीपी नंबर 63/M के समांतर संदेहास्पद गतिविधि देखी.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध

एक अज्ञात व्यक्ति, जो बाद में एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में पहचाना गया, झाड़ियों/जंगल में छिपा हुआ दिखाई दिया. कांस्टेबल घोष ने तत्परता दिखाते हुए कंपनी कमांडर को सूचित किया, जो त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और निरीक्षक 'जी' के साथ मौके पर पहुंचे. क्षेत्र को घेर लिया गया और बीओपी दरिया मंसूर की टुकड़ी ने उस संदिग्ध को रात लगभग 11:45 बजे बीएस बाड़ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति को प्रारंभिक पूछताछ के लिए रात लगभग 11:50 बजे बीओपी दरिया मंसूर लाया गया.

गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक का विवरण

नाम: हुसैन
पिता का नाम: मुहम्मद अजमल
माता का नाम: हाजरा शकी
जन्म तिथि: 12 अगस्त 2000

शिक्षा: आठवीं कक्षा (गवर्नमेंट एलीमेंटरी स्कूल, मंडियाला वड़ैच, गुजरांवाला, पाकिस्तान)

पता:
गांव – महल्ला कुम्हाराम
डाक – खास
तहसील – मंडियाला वड़ैच
जिला – गुजरांवाला
देश – पाकिस्तान

पहने हुए कपड़े:
– भूरा सलवार-कुर्ता
– सफेद रबर की चप्पलें

गिरफ्तार व्यक्ति से बरामद सामग्री:

1. पाकिस्तानी मुद्रा (कुल: 40 पाकिस्तानी रुपये):

    10 रुपये (क्रमांक: CAA3887907)
    10 रुपये (क्रमांक: CJZ0294547)
    10 रुपये (क्रमांक: CFF8493432)
    10 रुपये (क्रमांक: CHH2754663)

2. पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र

घटना स्थल (POO):
निर्देशांक: 31°56'47.3"N, 74°46'06.6"E

अनुमानित दूरियां:

– अंतरराष्ट्रीय सीमा से: 250 मीटर भारत के अंदर
– बीएस बाड़ से: 50 मीटर आगे
– बीओपी दरिया मंसूर से: 800 मीटर
– पीपी तैमूर शाहिद (पूर्व 23 विंग सीआर): 1000 मीटर

ये भी पढ़ें- "आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों पर लगे प्रतिबंध", निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान की वित्तीय सहायता रोकने का बनाया अंतरराष्ट्रीय दबाव


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: