विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कभी प्राथमिकता नहीं, कोई लक्ष्य नहीं: केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए रुपाला ने कहा कि ईडी कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहा है और जो लोग संविधान और कानून में विश्वास करते हैं, उन्हें जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कभी प्राथमिकता नहीं, कोई लक्ष्य नहीं: केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला
लुधियाना:

केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी न तो कभी प्राथमिकता थी और न ही लक्ष्य. रुपाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को समन जारी करके जांच में शामिल होने के लिए कहा है, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहे हैं.

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने यहां जगरांव में ‘प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन' द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय डेयरी और कृषि एक्सपो 2024 में भाग लेने के दौरान यह टिप्पणी की. रुपाला ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी कभी भी प्राथमिकता या लक्ष्य नहीं थी.''

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए रुपाला ने कहा कि ईडी कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहा है और जो लोग संविधान और कानून में विश्वास करते हैं, उन्हें जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए.

ईडी ने अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति मामले में पुलिस से जुड़े कथित धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए केजरीवाल को पांचवां समन जारी किया था.

एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी किसी राज्य की सरकार गिरती है, तो विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टियों ने कभी आत्मनिरीक्षण नहीं किया कि उनके अपने विधायक पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं.

रुपाला ने विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इसके घटक कभी एकसाथ नहीं थे. उन्होंने कहा कि सभी दलों की अलग-अलग विचारधाराएं हैं और अलग-अलग विचारधाराओं का एकसाथ आना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना : कविता ने योजना की शुरुआत के लिए प्रियंका को आमंत्रित करने पर सरकार पर निशाना साधा

ये भी पढ़ें- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना से हुए संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com