पटना के कंकड़बाग में गुरुवार सुबह अपराधियों ने सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई हैं. बताया जाता है कि सेना का जवान बबलू कुमार पटना के कुम्हरार इलाके का रहने वाला था. वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात था और छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था.
गुरुवार सुबह वह अपने भाई के साथ बाइक से पाटलिपुत्रा स्टेशन जा रहा था, इसी दौरान पुरानी बाइपास कंकड़बाग में बाइक सवार दो युवकों ने पहले ओवर टेक किया, फिर गाड़ी रोकी और पटना जंक्शन का पता पूछा. जैसे ही जवान रुका पीछे से उसके सिर में गोली मार दी.
गोली लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बबलू को गोली मारने के बाद उसके भाई को भी गोली मारनी चाही, लेकिन वो भाग गया. एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
इससे पहले राजधानी पटना में ही बुधवार को कथित तौर पर प्रेम प्रसंग को लेकर एक 15 वर्षीय लड़की के गले में गोली मार दी गई. घटना की भयावह तस्वीरें मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं. घटना बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा के इंद्रपुरी इलाके की है. पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है.
नौवीं कक्षा की छात्रा का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां वो जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. पुलिस के अनुसार, " पटना के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में कल एक सब्जी विक्रेता की बेटी को गोली मार दी गई. गले में गोली लगने से घायल बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं