नई दिल्ली:
थलसेना में अग्निपथ योजना के जरिए शामिल होने वाले अग्निवीरों की भर्ती की स्कीम में सेना बदलाव करने जा रही है. अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में अब बदलाव किया गया है. शारीरिक परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
अग्निवीर योजना के तहत अब इच्छुक उम्मीदवारों के लिए देश भर में करीब 200 सेंटरों पर पहले कॉमन ऑनलाइन टेस्ट आयोजित होगा. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा. पहला ऑनलाइन टेस्ट अप्रैल महीने में होने की बात कही जा रही है.
सेना की भर्ती प्रक्रिया में इस बदलाव से भर्ती के दौरान होने वाली भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही आगे की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं