
पकड़े गए इस लड़के का नाम अशफाक अली है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पकड़ा गया लड़का
पाक अधिकृत कश्मीर का रहने वाला है
घुसपैठ और सेना के गश्ती दल की टोह लेने का शक
उन्होंने बताया कि लड़के का नाम अशफाक अली चौहान है जो पाक के कब्जे वाले कश्मीर के डंगर पेल गांव के बलूच रेजिमेंट के सेवानिवृत्त सैनिक का बेटा है. उसे इस ओर नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध तौर पर घूमते हुए पाया गया था. प्रवक्ता ने बताया कि सेना के गश्ती दल के उसे रुकने के लिए कहते ही उसने तुरंत सरेंडर कर दिया था. सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना को संदेह है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर उसे नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ के मार्ग का पता लगाने के लिए भेजा था.
उन्होंने कहा कि अत्यधिक सैन्य निगरानी वाले भारतीय क्षेत्र में एलओसी का मुआयना करने के लिए 12 वर्षीय बच्चे को भेजना पाकिस्तान द्वारा मानवाधिकार के उल्लंघन को भी उजागर करता है. सेना आगे की जांच के लिए बच्चे को पुलिस के हवाले कर देगी. उल्लेखनीय है कि इस साल 65 बार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन हुआ है. उसमें से अकेले 40 बार इसी नौशेरा सेक्टर से कराया गया है.
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं