विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

जनरल में यात्रा करने वालों के लिए जल्‍द ही अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाई जाएगी हरी झंडी

जनरल में यात्रा करने वालों के लिए जल्‍द ही अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाई जाएगी हरी झंडी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: सामान्य श्रेणी के यात्रियों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए रेलवे अंत्योदय सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करेगा. इन ट्रेनों के जरिए सामान्य श्रेणी के यात्रियों को अधिक मांग वाले मार्गों पर कई सुविधाएं दी जाएंगी. इन ट्रेनों में पेयजल डिस्पेंसर, मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट, आग बुझाने के यंत्र सहित अन्य चीजें होंगी. आधुनिक एलएचबी डिब्बे (इन डिब्बों का तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल होता है) को अगले महीने से सेवा में पटरी पर उतारा जाएगा.

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित श्रेणी की होंगी और अधिक यात्रियों वाले मार्गों पर चलाई जाएंगी. इनमें जैव शौचालय होंगे जिससे अपशिष्ट पदार्थ नहीं गिरेंगे. ट्रेन की सीटें आरामदेह होंगी. अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय सेवा बजटीय वादा है. इससे पहले बजटीय घोषणा वाली हमसफर एक्सप्रेस (पूरी तरह से 3 एसी सेवा) गोरखपुर से शुरू की गई थी. अंत्योदय के बाद रेलवे तेजस एक्सप्रेस शुरू करेगा. यह आरक्षित श्रेणी वाली ट्रेन होगी. यह इस साल से परिचालन में आ जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस, सुरेश प्रभु, भारतीय रेल, रेलवे, जनरल कोच के यात्री, Antyodaya Express, Suresh Prabhu, Indian Railways, Unreserved Passengers, General Category Passengers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com