विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर फिर फंसी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "मैंने पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस को टैग किया है. मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद जुबैर उसके पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे."

BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर फिर फंसी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता नुपुर शर्मा (फाइल फोटो)
पुणे (महाराष्ट्र):

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. मामला ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर एक अंग्रेजी टीवी चैनल पर डीबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता की शिकायत के आधार पर मामले में 31 मई को पुणे के कोंढवा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बता दें कि इस विवाद में बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज किए गए थे.

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

भारतीय सुन्नी मुसलमानों के सुन्नी बरेलवी संगठन रज़ा अकादमी की शिकायत के बाद मुंबई में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए, 153ए और 505बी के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 (ए), 504, 505 (2) और 506 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था. 

शिकायत में आरोप लगाया गया कि शर्मा ने "पैगंबर और इस्लाम के धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया". ऐसे में उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.

बीजेपी प्रवक्ता को मिल रही धमकी

इधर, जारी विवाद के बीच 27 मई को, शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर हत्या और बलात्कार की धमकी मिल रही है.  उन्होंने कहा था, " एक तथाकथित फैक्ट चेकर है, जिसने मेरी डीबेट का एक बहुत ज्यादा एडिटेड और चयनित वीडियो डालकर माहौल को खराब करना शुरू कर दिया है. तब से मुझे हत्या और बलात्कार की धमकी मिल रही है, जिसमें सिर काटने की धमकी भी शामिल है. 

शर्मा ने आरोप लगाया कि ऑल्ट न्यूज़ के एक मालिक ने उनके खिलाफ ट्रोल को प्रोत्साहित करने के लिए एक एडिटेड वीडियो पोस्ट किया और कहा कि अगर उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो उन्हें "जिम्मेदार" ठहराया जाना चाहिए. 

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "मैंने पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस को टैग किया है. मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद जुबैर उसके पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे."

यह भी पढ़ें - 

नेताओं के परिवारों को नहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगी वरीयता : MP स्थानीय निकाय चुनाव से पहले बोले जेपी नड्डा

'भगवान बुला रहे हैं': महाराष्‍ट्र के युवक ने सुसाइड नोट में लिखा और कर ली आत्‍महत्‍या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com