गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख अब नजदीक आने लगी है. अन्य राज्यों में रहने वाले गुजरात के लोग अब मतदान करने की तैयारी कर रहे हैं तो महाराष्ट्र सरकार ने सीमावर्ती जिलों में काम करने वाले निजी और सरकारी कर्मचारियों को मतदान के मद्देनजर एक बड़ी राहत दी है.
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक जीआर जारी किया है. जीआर के अनुसार महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों जैसे पालघर, नासिक, नंदुरबार और धुले में काम कर रहे गुजरात विधानसभा के सभी मतदाताओं के लिए 1 दिन का भुगतान अवकाश ( paid leave) की अनुमति दी है.
महाराष्ट्र सरकार ने सभी निजी कंपनियों को भी इन आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. GR के मुताबिक किसी अपवादात्मक स्थिति में अगर पुरे दिन की छुट्टी नही दे सकते तो कम से कम दो घंटे का अवकाश देना जरूरी है. लेकिन इसके लिए भी जिला अधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी की अनुमति लेनी होगी. यदि सवैतनिक अवकाश के आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो उस प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-
MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी
विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म की Air Suvidha फॉर्म भरने की शर्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं