
- अनिरुद्धाचार्य के पिता राम नरेश तिवारी ने वायरल वीडियो को पुराना वीडियो बताया है.
- वीडियो में वो अपने बेटे और बेटे के आश्रम के लोगों को गंभीर आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे थे.
- वहीं अब बयान जारी कर राम नरेश तिवारी ने कहा कि वायरल वीडियो पुराना, दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है
बेटे के आश्रम में मेरे साथ गलत हो रहा... हाल ही में चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो अपने बेटे पर काफी गंभीर आरोप लगा रहे थे. वहीं अब अनिरुद्धाचार्य के पिता ने वायरल वीडियो पर बयान जारी कर सफ़ाई दी है. अनिरुद्धाचार्य के पिता राम नरेश तिवारी ने दावा किया है कि अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में उनकी प्रताड़ना का आरोप लगाने वाला उनका वायरल वीडियो पुराना है और उसमें छेड़छाड़ करके उसे दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
उनका दावा है कि आश्रम में एक लापरवाह कर्मचारी को डांटने की घटना से जुड़ा वो पुराना वीडियो है. आख़िर में उन्होंने कहा है कि उनका वायरल वीडियो अगर यूं ही चलता रहा तो वो क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.
बात दें कि हाल ही में अनिरुद्धाचार्य के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें वो अपने बेटे के आश्रम में अपने उत्पीड़न की बात करते सुने गए थे. वीडियो सोशल मीडिया में आते ही जमकर वायरल हो गया. इसके बाद अनिरुद्धाचार्य के आश्रम की तरफ़ से अनिरुद्धाचार्य के पिता राम नरेश तिवारी का स्पष्टीकरण जारी किया गया है. अनिरुद्धाचार्य का वृंदावन में गौरा गोपाल आश्रम है.
क्या था वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में वे कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि आश्रम के लोग उनका लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी से उन्होंने अपने साथ हो रही उत्पीड़न के खिलाफ एक्शन की मांग की थी.
विवादों से रहा है पुराना नाता
बता दें कि हाल ही में कचावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) ने महिलाओं की शादी की उम्र को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी. जिसको लेकर देश के कई शहरों की महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी. विवाद बढ़ने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई दी था और कहा था कि मैं नारी का अपमान नहीं कर सकता हूं. हालांकि उन्होंने अपनी सफाई के साथ ही एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया था.
अनिरुद्धाचार्य ने लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी लड़कियों पर बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया और कह दिया कि जो लड़कियां किसी के साथ पहले रह चुकी हों वो रिश्ता कैसे निभाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं