विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2020

मरीज के गुस्साए रिश्तेदार ने गुरुग्राम के अस्पताल में घुसा दिया ट्रक, देखें VIDEO

घटना के तुरंत बाद, अस्पताल के अधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाया गया और अब एक जांच चल रही है.

मरीज के गुस्साए रिश्तेदार ने गुरुग्राम के अस्पताल में घुसा दिया ट्रक, देखें VIDEO
गुरुग्राम:

दिल्ली से सटे गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीजों के एक रिश्तेदार ने बसई चौक में अस्पताल परिसर में तेज रफ्तार से लाकर अपने वाहन से सात-आठ बार टक्कर मारी, ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई अब मामले की जांच क रही है. इस घटना में कई वाहनों को नुकसान पहुंचा.

18 दिसंबर के सीसीटीवी फुटेज बसई चौक के बालाजी अस्पताल के अंदर एक पिकअप ट्रक से रौंदते हुए एक व्यक्ति को दिखाया गया है, ऐसा बताया जा रहा है कि दो बुजुर्ग मरीजों के इलाज को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हुआ. 

घटना के तुरंत बाद, अस्पताल के अधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाया गया और अब एक जांच चल रही है.

गुरुग्राम के बालाजी अस्पताल के निदेशक डॉ.बलवान सिंह ने बताया, "एक आदमी ने हमारे अस्पताल के अंदर कम से कम 7-8 बार अपने वाहन को टक्कर मारी. मेडिकल स्टोर और 10-15 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. चालक दो मरीजों का रिश्तेदार है, जिनका इलाज किया जा रहा था. हमने पुलिस को फोन किया और वे मामले की जांच कर रहे हैं."  

इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com