विज्ञापन

Andhra Train Accident: दर्दनाक रेल हादसे में 14 की मौत, 50 घायल, रेस्क्यू जारी, जानें 10 बातें

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कल शाम हावड़ा-चेन्नई लाइन पर दो पैसेंजर ट्रेनों के बीच टक्कर हुई.

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है.

नई दिल्ली:

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण रेल दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के आसपास विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतपल्ले में पलासा पैसेंजर ट्रेन ने रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.अधिकारियों के अनुसार,कल शाम हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक पैसेंजर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई और दूसरी ट्रेन से पीछे से टकरा गई.

  1. विशाखापत्तनम और पलासा के बीच एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सिग्नल न होने के कारण अलामंदा और कांतपल्ले के बीच मुख्य लाइन पर प्रतिबंधित गति पर थी, तभी विजाग-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.

  2. डीआरएम सौरभ प्रसाद ने एनडीटीवी को बताया कि इस रेल दुर्घटना में विशाखापत्तनम-पलासा ट्रेन के आखिरी तीन डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा  पैसेंजर ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए. एक डिब्बा पटरी से उतरकर एक तरफ मालगाड़ी के वैगन पर जा टिका.

  3. विजयनगरम कलेक्टर नागलक्ष्मी ने एनडीटीवी से पुष्टि की है कि मरने वालों की संख्या कल रात नौ से बढ़कर 14 हो गई. उन्होंने आज सुबह तक बचाव प्रयास पूरा होने की उम्मीद जताई.उन्होंने बताया कि कम से कम 50 घायल हो गए और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है.

  4. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने आज सुबह एनडीटीवी को बताया कि 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 22 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना विजाग-रायगड़ा लोको पायलट की गलती के कारण हुई होगी, जिसकी हादसे में मृत्यु हो गई. रेलवे सूत्रों ने पहले कहा था कि लोको पायलट ने सिग्नलिंग पर ध्यान नहीं दिया होगा.

  5. कल शाम घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में डिब्बे पटरी से उतरे हुए और लोगों की भीड़ लगी हुई दिखाई दे रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पटरी से उतरे और प्रभावित डिब्बों को छोड़कर बाकी जगह आधी रात तक साफ कर दी गई.

  6. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये की भी घोषणा की.वहीं, एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये की भी घोषणा की.

  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की है और जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की है.

  8. रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से भी बात की, जिन्होंने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के इलाज को सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम करने का आदेश दिया.  जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर समय-समय पर अपडेट भी मांगा है.

  9. रेलवे सूत्र ने कहा, दिल्ली रेल मंत्रालय का वॉर रूम स्थिति पर नजर रख रहा है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (भुवनेश्वर - 0674-2301625, 2301525, 2303069, और वाल्टेयर - 0891-2885914) जारी किए हैं.

  10. इस घटना से करीब पांच महीने पहले ओडिशा में तीन ट्रेनों की भीषण दुर्घटना में 280 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी.   2 जून को बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई इस दुर्घटना में शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com