विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

कर्नाटक में जन्मी यह बच्ची अपने भार के कारण है चर्चाओं में, वजन है 6.820 किलो

कर्नाटक में जन्मी यह बच्ची अपने भार के कारण है चर्चाओं में, वजन है 6.820 किलो
प्रतीकात्मक फोटो
बेंगलुरू: कर्नाटक के हासन जिले में एक 19 वर्षीय महिला ने 6.82 किलोग्राम की बच्ची को जन्म दिया है। यह देश की सबसे अधिक वजन वाली बच्ची है।

बेलूर तालुक में डोड्डिहल्ली की रहने वाली नंदिनी ने 23 मई को शाम करीब सवा छह बजे हासन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) में एक बच्ची को जन्म दिया। एचआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर के शंकर ने बताया, 'सिजेरियन सर्जरी के बाद बच्ची का जन्म हुआ।' उन्होंने बताया कि यह अभी तक देश में जन्मी सबसे अधिक वजन वाली बच्ची है। इससे पहले एक नवजात बच्ची का वजन 5.8 किलोग्राम था।

उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं, लेकिन चूंकि यह मामला 'असमान्य' है, इसलिए चिकित्सकों ने बच्ची को अपने देख-रेख में रखने का निर्णय किया है। चिकित्सक बच्ची के अत्यधिक वजन के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। शंकर ने कहा, 'हमने बच्ची के पेट की स्कैनिंग की है। इसके अलावा हम उसके रक्त की जांच भी कर रहे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, हासन जिला, बच्ची, जन्‍म, भारत, सबसे अधिक भार, Karnatak, Hassan District, Girl Child, Birth, India, Heaviest Baby Girl