विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

कानपुर में पोस्टरों में अमित शाह को दिखाया भगवान राम के रूप में

कानपुर में पोस्टरों में अमित शाह को दिखाया भगवान राम के रूप में
कानपुर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कानपुर दौरे से पहले वहां लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। इन होर्डिंग्स में अमित शाह को तीर-कमान लिए भगवान राम के रूप में दिखाया गया है।

अमित शाह महासंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक के लिए शनिवार को कानपुर के दौर पर जा रहे हैं। ये होर्डिंग शहर के माल रोड, सेन कॉलेज के सामने, रॉकेट तिराहा, छावनी एवं मेडिकल कॉलेज के पास लगाए गए हैं।

इसी तरह शहर में संजय जोशी के समर्थन में लगे होर्डिंग में उनकी फोटो के साथ पार्टी में उनकी उपेक्षा को 'गलत' बताया गया है।

इससे पहले अमित शाह ने गुरुवार को मुंबई में पार्टी के महासंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि सरकार केवल पांच साल में देश नहीं बदल सकती। देश बदलने के लिए लंबे समय तक मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाए रखनी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, अमित शाह का पोस्टर, कानपुर, बीजेपी, महासंपर्क अभियान, Amit Shah, BJP, Kanpur, Amit Shah Poster
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com