- गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि सरदार पटेल की जयंती पर हर साल परेड निकाली जाएगी.
- हर साल 31 अक्टूबर को अर्धसैनिक बलों की परेड आयोजित की जाएगी, जो 26 जनवरी की तर्ज पर होगी.
- इस साल अहमदाबाद के एकता नगर में पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष भव्य परेड और रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज उन्हें याद किया. उन्होंने ऐलान किया कि सरदार पटेल की जयंती पर अब हर साल एक परेड का आयोजन किया जाएगा. यह परेड 26 जनवरी की तर्ज पर हर साल 31 अक्टूबर को निकाली जाएगी. इस परेड में अर्धसैनिक बल हिस्सा लेंगे.परेड में केंद्रीय शस्त्र बलों के साथ ही विभिन्न राज्यों की पुलिस टीमें भी शामिल होंगी. शाह ने पटेल के बलिदान को याद करते हुए कहा कि बिना किसी प्रचार और यश की अपेक्षा के बगैर देश के लिए जीवन कैसे जिया जाता है, सरदार पटेल उसका उदहारण थे. जब पूरा देश 15 अगस्त को तिरंगा फहराने में व्यस्त था, उस वक्त पटेल एक ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- बिहार में किसकी बनेगी सरकार? फलोदी सट्टा बाजार ने बता दिया
सरदार पटेल जी के 150वें जयंती वर्ष समारोह के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस से लाइव… https://t.co/qe4RGll6bv
— Amit Shah (@AmitShah) October 30, 2025
सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर खास आयोजन
शाह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर इस साल अहमदाबाद के एकता नगर की केवड़िया कॉलोनी में भव्य परेड का आयोजन हो रहा है. वैसे तो साल 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को एक परेड का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार 150 वीं जयंती पर विशेष आयोजन किया गया है. यह परेड देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए है. इस बार रन फॉर यूनिटी को भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है. 150 वीं जयंती के मौके पर भारत पर्व का आयोजन 1 नवंबर से 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तक चलेगा.
कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुलाया
कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह ने कहा दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पटेल को भारत रत्न देने में 41 साल का वक्त लगा. न उनकी कोई प्रतिमा बनी ना ही उनको सम्मान दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाया. देश के ढाई करोड़ लोगों ने स्टैचू ऑफ यूनिटी की यात्रा की है. पीएम मोदी ने यहां 14 अन्य प्रकार के पर्यटन का आकर्षण बनाकर लोगों को यहां आकर्षित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं