विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने आवास पर पहुंचकर शरद यादव को दी श्रद्धांजलि

शरद यादव चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे. वे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष के साथ केंद्र में मंत्री भी रह चुके थे.

कई बड़े नेताओं ने शरद यादव के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. छतरपुर स्थित आवास पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है, जहां सभी लोग आकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शरद यादव को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शरद यादव को श्रद्धांजलि दी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शरद यादव जी का हमारे बीच नहीं रहना देश के सार्वजनिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है. 5 दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में शरद जी ने हमेशा जनता के मुद्दे और पिछड़ों के मुद्दे उठाए. समाजवादी पार्टी के मूल सिद्धांतों को अंतिम सांस तक वे आगे लेकर चलते रहें.

उन्होंने कहा कि आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़कर जो नेतृत्व निकला उसमें शरद यादव प्रमुख नेता थे. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों, समर्थकों, अनुयायियों को दुख सहन करने की शक्ति दें, ऐसी प्रार्थना करता हूं.

वहीं राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देकर कहा कि मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है, वह आज हमारे बीच नहीं रहे, तो काफी दु:ख हो रहा है. उन्होंने कभी अपना सम्मान नहीं खोया, क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को श्रद्धांजलि दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com