पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत के एयरस्ट्राइक में अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना ने साफ किया है कि उनकी एयरस्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों और कैंपों को भी मिट्टी में मिला दिया गया है. आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिला गया है. यही वजह है कि उसने भारत की इस कार्रवाई के ठीक बाद ही नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी.
पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. दोनों ही सेनाओं के बीच एलओसी पर लगातार फायरिंग हो रही है. दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने अपने आगामी तीन देशों के दौरे को रद्द कर दिया है. आपको बता दें कि पीएम आगमी कुछ दिनों में क्रोएशिया, नीदरलैंड्स और नॉर्वे की यात्रा पर जाने वाले थे. पीएम मोदी ने सेना के एयरस्ट्राइक के बाद कैबिनेट की बैठक भी ली. इस बैठक में उन्होंने सेना को इस ऑपरेशन के लिए बधाई भी दी.
भारत ने इस एयरस्ट्राइक के बाद ये भी साफ कर दिया है कि इस एक्शन के दौरान सिर्फ और सिर्फ आतंकी कैंप और अन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है. इस एयरस्ट्राइक के दौरान किसी भी सैन्य ठिकाने और रिहायशी इलाके को निशाना नहीं बनाया गया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक को लेकर विदेश मंत्रालय ने सेना के अधिकारियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए अब तक पाकिस्तान की तरफ से किए गए सभी आतंकी हमलों के विजुअल्स दिखाए गए. इसके बाद विदेश सचिव ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ उजागर हुआ है और उसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना था. लेकिन देश की जनता और सरकार ने इसे सफल नहीं होने दिया.
वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल के ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया गया. उन्होंने यह बात एकदम साफ शब्दों में कही है कि भारत ने उकसावे की कार्रवाई नहीं की है, पाकिस्तान सेना और नागरिकों के ठिकानों को किसी तरह से निशाना नहीं बनाया गया है. लेकिन अगर आगे पाकिस्तान किसी तरह की हिमाकत करता है तो उसका जोरदार जवाब दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं