पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) ने शनिवार को कहा कि पार्टी प्रमुख अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) से मिलेंगे और उन पूर्व मंत्रियों और विधायकों के नामों के बारे उन्हें बतायेंगे जो कथित रूप से अवैध बालू खनन और अन्य भ्रष्टाचार में लिप्त थे. बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यंमत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह उन सभी पूर्व मंत्रियों और विधायकों के नामों व अन्य ब्योरों का खुलासा करने को तैयार हैं, जो उनके मुख्यमंत्रित्व काल में अवैध बालू खनन समेत भ्रष्ट गतिविधियों में कथित रूप से शामिल थे.
पूर्व मंत्री ने कही थी ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री का बयान पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की इस टिप्पणी के जवाब में आया कि राज्य सरकार को उनके मुख्यमंत्रित्व काल में भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहे पूर्व मंत्रियों और विधायकों के नाम जानने के लिए पंजाब पुलिस को उनसे पूछताछ करने का आदेश देना चाहिए.
CM भगवंत मान से मिलेंगे अमरिंदर सिंह
पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने 26 मई को अमरिंदर सिंह और रंधावा को तब के कांग्रेसी मंत्रियों के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के सबूत को सार्वजनिक करने को कहा था. एक वीडियो में पीएलसी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर शीघ्र ही मान से मिलेंगे और पटियाला के लिए विकास निधि रोके जाने का मुद्दा उनके सामने उठाएंगे.
बलियावाल ने दावा किया, ‘‘ अवैध बालू खनन में शामिल पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के नामों के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होगी. जो लोग अवैध खनन में शामिल रहे और जिन्होंने पंजाब को लूटा, उनके नामों का भी खुलासा किया जाएगा. ''
यह भी पढ़ें -
"राज्यसभा जाने की जिद नहीं की, अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया"- NDTV से बोले जयंत चौधरी
दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर DGCA ने Indigo पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं