विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

AAP विधायक अमानतुल्ला खान को मिली जमानत, अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने पर हुई थी गिरफ्तारी

अमानतुल्‍लाह को कल दिल्ली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

AAP विधायक अमानतुल्ला खान को मिली जमानत, अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने पर हुई थी गिरफ्तारी
दिल्‍ली नगरनिगम के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अमानतुल्‍लाह को गिरफ्तार किया गया था
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली की साकेत कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP)विधायक अमानतुल्‍लाह खान (Amanatullah Khan) को जमानत दे दी है. दिल्‍ली नगरनिगम के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अमानतुल्‍लाह को गिरफ्तार किया गया था. अमानतुल्‍लाह को कल दिल्ली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था.

दर्ज FIR में आप विधायक पर दंगा भड़काने के भी आरोप लगाए गए हैं. गुरुवार को मदनपुर खादर में एसमीडी की अतिक्रमणविरोधी कार्रवाई का विरोध करने अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान MCD कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. आप विधायक के अलावा छह अन्य लोगों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

* "अपने राज्य हिमाचल प्रदेश पर इतना फोकस क्यों कर रहे हैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...?
* VIDEO: मध्य प्रदेश के बिलासपुर में 'बदले की आग' में कार चालक ने दिनदहाड़े जला डाला ट्रक
* सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला, CJI का कोई आदेश देने से इनकार

ज्ञानवापी मामला : फैसला देने वाले जज सुरक्षा को लेकर चिंतित, कहा- डर का माहौल बनाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com