विज्ञापन
This Article is From May 12, 2023

गो फर्स्ट की हज उड़ानों का आवंटन इंडिगो और दो अन्य कंपनियों को सौंपा गया

गो फर्स्ट संकट के मद्देनजर चर्चा के बाद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हज यात्रा के लिए उन उड़ानों को फिर से आवंटित करने का फैसला किया है जो इस कंपनी द्वारा संचालित की जानी थीं.

गो फर्स्ट की हज उड़ानों का आवंटन इंडिगो और दो अन्य कंपनियों को सौंपा गया

नई दिल्ली: संकटग्रस्त विमानन कंपनी गो फर्स्ट द्वारा देश के 10 शहरों से संचालित की जाने वाली हज उड़ानों को सरकार ने इंडिगो एयरलाइन एवं सऊदी अरब की दो विमानन कंपनियों को आवंटित करने का फैसला किया है . एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

यह फैसला नकदी संकट से जूझ रहे गो फर्स्ट को लेकर जारी अनिश्चितता की पृष्ठभूमि में आया है . कंपनी ने तीन मई से अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. बजट विमानन कंपनी की स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही की याचिका को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने भी स्वीकार कर लिया है.

गो फर्स्ट संकट के मद्देनजर चर्चा के बाद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हज यात्रा के लिए उन उड़ानों को फिर से आवंटित करने का फैसला किया है जो इस कंपनी द्वारा संचालित की जानी थीं. एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गो फर्स्ट द्वारा देश के 10 शहरों से उड़ानें संचालित किया जाना था और अब उन उड़ानों का संचालन इंडिगो तथा सऊदी अरब की विमानन कंपनियां - सउदिया और फ्लाईडियल द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

अदाणी पोर्ट्स ने अपना एक महीने में सर्वाधिक कार्गो हैंडलिंग का रिकॉर्ड बनाया

Adani Group की कंपनी Adani Ports समय से पहले चुकाएगी 130 मिलियन डॉलर का कर्ज, शेयरों में बढ़त

Adani Stocks: अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी ग्रुप के कई शेयर हरे निशान में बंद, जानें डिटेल्स

हिंडनबर्ग के आरोप झूठे, हमारे यहां अदाणी ग्रुप की कोई शेल कंपनी नहीं: मॉरीशस के वित्त मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com