Adani Group की कंपनी Adani Ports समय से पहले चुकाएगी 130 मिलियन डॉलर का कर्ज, शेयरों में बढ़त

Adani Group Stocks: ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी पोर्ट्स पर नजर रखने वाले 20 एनालिस्ट में से सभी ने 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है.

Adani Group की कंपनी Adani Ports समय से पहले  चुकाएगी 130 मिलियन डॉलर का कर्ज, शेयरों में बढ़त

Adani Group Stocks: अदाणी पोर्ट्स को अपने कर्जों के लिए 3,377.6 करोड़ रुपये या $412.7 मिलियन का आंशिक बायबैक ऑफर मिला है.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports & SEZ) लिक्विडिटी के मोर्चे पर निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए 130 मिलियन डॉलर कर्ज का भुगतान समय से पहले कर रही है. इस खबर के बाद अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी दिखी है. मंगलवार यानी 9 मई को अदाणी पोर्ट्स ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी समय से पहले ही कर्ज का भुगतान कर देगी. बता दें कि पिछले महीने ही अदाणी पोर्ट्स ने 130 मिलियन डॉलर के टेंडर बॉन्ड जारी किए थे.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक , गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पोर्ट्स को अपने कर्जों के लिए 3,377.6 करोड़ रुपये या $412.7 मिलियन का आंशिक बायबैक ऑफर मिला है. ये 8 मई को शुरुआती टेंडर ऑफर की समाप्ति तारीख के रूप में इसके शुरुआती ऑफर राशि के 300% से ज्यादा है.

कंपनी ने 1,063.9 करोड़ रुपये या 13 करोड़ डॉलर के 3.375% सीनियर नोट के बायबैक के लिए ऑफर दिया है.अदाणी पोर्ट्स लगभग 34.3% सीनियर नोट्स की खरीद के लिए ऑफर स्वीकार करेगा, जिसके लिए धारकों (होल्डर्स) को प्रति 81,824 रुपये या 1,000 डॉलर की मूल राशि के लिए 79,369.2 रुपये या 970 डॉलर मिलेंगे. 9 मई को दी गई जानकारी के मुताबिक सीनियर नोट्स के सेटलमेंट की तारीख 10 मई को होने की उम्मीद है.

अदाणी पोर्ट्स का शेयर सुबह 9:34 बजे तक 1.14% चढ़कर 692.8 रुपये पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी 50 में 0.17% की बढ़त थी. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 20 एनालिस्ट में से सभी ने 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है. एनालिस्ट के मुताबिक 12 महीने के लिए अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 17.1% तक की अपसाइड ग्रोथ दिख सकती है.

(इस खबर को NDTV टीम के द्वारा संपादित नहीं किया गया है. यह BQ PRIME से पब्लिश हुई है.)
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)