उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन को एक और झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और भाजपा (BJP) के बीच सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है. आरएलडी को 2 लोकसभा और एक राज्यसभा सीट पर बात बनी है. दिल्ली में आज भाजपा और आरएलडी के बीच हुए इस समझौते को लेकर ऐलान हो सकता है.
NDA को मजबूत करने की रणनीति
भाजपा, जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल के साथ सीट-बंटवारा समझौते को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को और मजबूत करने का विचार कर रही है, क्योंकि ऐसे संकेत मिले हैं कि इसने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) जैसे पूर्व सहयोगियों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं.
गठजोड़ हुए... घोषणा शेष
सूत्रों ने बताया कि भाजपा की आरएलडी के साथ गठजोड़ अंतिम चरण में पहुंच गया है, अब बस घोषणा बाकी है. उन्होंने बताया कि भाजपा (लोकसभा चुनाव में) बागपत सहित दो सीट रालोद को देने को इच्छुक है और उसे राज्यसभा की भी एक सीट दे सकती है. बागपत सीट का प्रतिनिधित्व अभी भाजपा के सत्यपाल सिंह कर रहे हैं.
इतनी सीटें हासिल करने का लक्ष्य
सूत्रों ने बताया कि भाजपा यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि राजग चुनावों से पहले अधिक से अधिक मजबूत हो जाए, ताकि यह हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित अबकी बार 400 सीट पार के लक्ष्य को हासिल कर सके. मोदी ने संसद में देश के मिजाज का हवाला देते हुए कहा था कि भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में अकेले 370 सीट हासिल कर लेगी.
ये भी पढ़ें :- "BJP पार्टियों को तोड़ना जानती है..." : जयंत चौधरी के NDA में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं