विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2014

तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर पूरी तरह तैयार चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर पूरी तरह तैयार चंद्रशेखर राव
फाइल फोटो
हैदराबाद:

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे जो आज देश का 29 वां राज्य बन गया। आंध्र प्रदेश को बांटकर नया तेलंगाना राज्य गठन की मांग को लेकर लंबे समय तक संघर्ष चला और आखिरकार नया राज्य आज अस्तित्व में आ गया।

राव का शपथग्रहण समारोह सोमवार सुबह यहां सवा आठ बजे राजभवन में होगा। के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में नई सरकार के शपथग्रहण के लिए संयुक्त आंध्र प्रदेश में लागू राष्ट्रपति शासन आंशिक तौर पर हटा लिया जाएगा।

टीआरएस ने हाल में तेलंगाना क्षेत्र में आयोजित विधानसभा चुनाव में 119 सीटों 63 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। चंद्रशेखर राव के शपथग्रहण से पहले आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे।

नरसिम्हन गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व प्रमुख हैं, वह तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर काम करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद चंद्रशेखर राव यहां परेड ग्राउंड में तेलंगाना गठन दिवसके आधिकारिक समारोहों में हिस्सा लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंद्रशेखर राव, टीआरएस, तेलंगाना, 29वां राज्य तेलंगाना, तेलंगाना राष्ट्र समिति, Chandra Shekhar Rao, TRS, Telagana, 29th State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com